May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, वित मंत्रालय भी अब आतिशी के जिम्मे

0
Atishi

Delhi Government Cabinet : दिल्ली के केजरीवाल सरकार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की मंजूरी दे दी गयी है. उपराज्यपाल कार्यालय ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा भेजे गए फेरबदल के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने बुधवार को मुहर लगा दी है. इसी के साथ अब आतिशी (Atishi) को वित्त और राजस्व विभाग (Finance and Revenue Ministry)  की भी जिम्मेदारी मिल गई है .

हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि, केबिनेट मंत्रिमंडल में विभागों के फेरबदल वाली फाइल अभी तक उन्हें नहीं मिली है. यह पिछले 4 दिनों से उपराज्यपाल के ही पास है.

आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी

Atishi

दरअसल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बाद इसी साल मार्च में सौरभ भरद्वाज और आतिशी (Atishi) को मंत्रिमंडल में शामिल किया था. उस दौरान आतिशी (Atishi) को छह विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

वहीं सौरभ भारद्वाज को 7 विभाग हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसे और इंडस्ट्री की जिम्मेदारी मिली थी. उस समय वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत के जिम्मे सुनोई गयी थी. यहाँ तक कि उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष का बजट भी पेश किया था. लेकिन अब यह दोनों विभाग उनसे वापस लेकर आतिशी को दे दिए गए हैं.

कौन है आतिशी ?

Atishi

आम आदमी पार्टी की विधयाक आतिशी (Atishi) का पूरा नाम आतोशी मर्लेना है. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द ‘मार्लेना’ को अपने नाम के साथ जोड़ दिया था. 8 जून 1981 को दिल्ली में जन्मी आतिशी पूंजाबी राजपूत समुदाय से आती है. आतिशी के पिता विजय कुमार सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे.

आतिशी की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की. डीयू से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने रोड्स स्कॉलशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया.

आतिशी का राजनितिक करियर

Atishi

साल 2012 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए भ्रष्टाचार विरोदी आन्दोलन के दौरान आतिशी (Atishi) रानजीति में आई. इसी आन्दोलन के दौरान आम आदमी पार्टी की नींव रखी गयी थी. उन्हें साल 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट से लोसभभा उम्मीदवार भी बनाया गया था. हालांकि उन्हें भाजपा के गौतम गंभीर के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2020 में पार्टी ने फिर से आतिशी पर विश्वास जताया, तभी से वे दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं.

यह भी पढ़ें : मणिपुर में राहत कैंप तक नहीं पहुँच पाए राहुल गांधी, काफिला लौटा इंफाल, कांग्रेस ने जताई नाराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *