May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘सरकार उन्हें गोली और बंदूक से नहीं डरा सकती’, हमले को लेकर चंद्रशेखर ने साधा निशाना

0
Chandra Shekhar Azad

भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के ऊपर कल बुधवार को सहारनपुर के देवबंद इलाके में जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने चंद्रशेखर के चार पर 4 राउंड फायरिंग की. जिसमे एक गोली उनके पीठ को छुते हुए चली गयी. हालांकि अब वो खतरे से बाहर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया जाएगा. वही पुलिस ने हमलावरों के कार को बरामद कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच अब चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) ने इस हमले को लेकर सरकार के ऊपर निशाना साधा है.

चंद्रशेखर ने सरकार पर साधा निशाना

Chandra Shekhar Azad

हमले को लेकर चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) ने सरकार (UP Government) के ऊपर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, सरकार उन्हें गोली और बंदूक से नहीं डरा सकती. भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कल घात लगाकर मेरे ऊपर किए गए जानलेवा हमले की मै निंदा करता हूँ और मेरे प्रति संवेदना प्रकट करने वाले मित्रों, नेताओं व शुभचिंतकों का दिल से आभार प्रकट करता हूं. कल की तरह की घटना आज भले हीं मेरे साथ घटी है लेकिन आगे किसी भी समय ऐसी घटनाएं किसी भी दूसरी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों और उनके समर्थकों के साथ घट सकती है.”

सरकार दे रही अपराधियों को पनाह- चन्द्रशेखर

Chandra Shekhar Azad

चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) ने आगे लिखा, इसकी दो वजहें हैं. पहला ये कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है और दूसरा ये कि सरकार अपराधियों को जाति और धर्म के आधार पर प्रश्रय देकर उसे संरक्षण प्रदान कर रही है जिससे सरकार समर्थित अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनको आज न तो कानून का भय है और न हीं पुलिस का.

उन्होंने कहा, “आज भारत के लोकतान्त्रिक मूल्य और बाबा साहेब का संविधान दोनों हीं खतरे में हैं. जब सरकार समर्थित बेखौफ घूमते अपराधी मेरे जैसे राजनेतों की आवाजों को खामोश करने के लिए हमले कर सकते हैं, खुलेआम कई राऊंड गोलियां चला सकते हैं तो इस प्रदेश की बहु- बेटियां, दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के ऊपर कितना जुल्म और अत्याचार किया जा रहा है इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.”

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, वित मंत्रालय भी अब आतिशी के जिम्मे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *