May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारतीय खिलाड़ियों से वीरेंदर सहवाग की गुजारिश, कहा- विराट कोहली के लिए जीतो वर्ल्ड कप

0
Virat Kohli

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virendra Sehwag) ने भारत में खेल जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह इसबार भारतीय खिलाड़ियों को यह वर्ल्ड कप विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए जीतना चाहिए, जिस तरह से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने 2011 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए वर्ल्ड कप जीता था. उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी सचिन तेंदुलकर की ही तरह हैं और इसी वजह से उनके लिए ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए.

2011 में सचिन को दिया था ख़ास सम्मान

Virat Kohli

साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को ख़ास सम्मान दिया था. विराट कोहली, सुरेश रैना और युसूफ पठान जैसे युवा खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर उठाकर वानखेड़े स्टेडियम का चक्कर लगाया था. कई खिलाड़ियों ने इस जीत को सचिन को समर्पित किया था. उनका यह आखिरी वर्ल्ड कप था. जिसके बाद अब सहवाग के मुताबिक़ भारतीय टीम को ऐसा ही विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए करना चाहिए.

विराट और सचिन एक जैसे- वीरेंदर सहवाग

Virat Kohli

क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा कि, “हर किसी को इस बार यह वर्ल्ड कप विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए जीतना चाहिए. वह एक महान खिलाड़ी होने के साथ काफी अच्छे इन्सान भी रहे हैं. वो हमेशा खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आते हैं.”

सहवाग ने कहा, “विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में काफी समानता है. जिस तरह से वो खेलते हैं, बात करते हैं, गेम को एप्रोच करते हैं वो बिल्कुल तेंदुलकर की तरह हैं. उन्होंने हमेशा 100 प्रतिशत दिया है. बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन हमेशा निखर कर सामने आता है. मुझे पक्का यकीन है कि वो इस वर्ल्ड कप को लेकर काफी एक्साइटेड होंगे.”

यह भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, राहुल द्रविड़ को छोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *