April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

माफिया अतीक अहमद की पत्नी को सता रहा है पति और बेटों के एनकाउंटर का डर, मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर की ये मांग

0
Shaista Parveen Yogi Adityanath

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर यूपी पुलिस का एक्शन जारी है. इस बीच हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार के शामिल होने की भी बातें सामने आ रही है. इस बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है. जिसमें शाइस्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

पति और बच्चों के जान को खतरा- शाइस्ता परवीन

शाइस्ता परवीन

दरअसल शाइस्ता परवीन को इस बात का डर सता रहा है कि पुलिस अतीक अहमद की भी हत्या करा सकती है. जिससे बचने के लिए परवीन ने सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र लिखा है. इसके साथ ही उसने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र भेजा है.

शाइस्ता परवीन ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भेजे गए पत्र में लिखा है कि- सरकार उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में सीबीआई जांच का एलान करें, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके.

इसके साथ ही परवीन ने कहा कि- उमेश पाल की हत्या बेहद ही दुखद और निंदनीय है. उनकी पत्नी ने मेरे पति, देवर और बेटों समेत नौ लोगों पर मुकदमा दायर किया है. जिसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर साजिश का आरोप है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे को शूटर बताया जा रहा है जो निराधार है.

इसके अलावा शाइस्ता परवीन ने कहा कि- उनके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) से उनके परिवार को कोई लेना देना नहीं है. मेरे दोनों बेटों को पुलिस कई दिन से उठाए हुए है और उनके बच्चों की जान को खतरा है.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या (Umesh Pal Murder Case)कर दी गई थी. राजूपाल के हत्या का आरोप अतीक अहमद पर है जो इस समय गुजरात के सबारमती जेल में बंद है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव के बीच सदन में इसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी. जिसपर सीएम योगी ने सभी अपराधियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी.

 

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का करीबी निकला उमेश पाल का हत्यारा सदाकत खान, प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल में रची थी हत्या की साजिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *