April 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आईपीएल 2023 की नीलामी ने विदेशी खिलाड़ियों ने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड, ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

0
IPL Auction

IPL Auction: आईपीएल के 14 सालों के इतिहास में हरेक साल ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसे बरसाए जाते हैं. विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर पैसे बरसाना शुरुआत से ही एक आम बात रही है. हालाँकि, ऐसा नही है कि, भारतीय खिलाड़ी महंगे नहीं बिके हैं. लेकिन, पिछले कूछ सालों में सभी फ्रेंचाईजी विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा मेहरबान रही है.

इसके पीछे की वजह ये भी है कि दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में सेट हैं और केवल विदेशी प्लेयर ही रिलीज किए जाते हैं. कोच्ची में आयोजित हुए आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन (IPL Auction) में तो विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

5. पेट कमिंस

IPL Auction

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के मौजूदा कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) हमेशा से आईपीएल फ्रेंचाईजियों के पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल 2020 की नीलामी (IPL Auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15.50 करोड़ की रकम में खरीदा था.

इसके बाद वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. पिछले सीजन उन्होंने टीम के लिए कूछ शानदार प्रदर्शन किया है. हालाँकि इसबार निजी कारणों से उन्होंने लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

4. निकोलस पूरन और युवराज सिंह

IPL Auction

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को 2022 में सनराईजर्स हैदराबाद ने 10.75 की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था. हालाँकि खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने इसबार उन्हें रिलीज कर दिया. लेकिन, इसके बावजूद आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उनके ऊपर रिकॉर्ड बोली लगी.

2 करोड़ के बेस प्राईस वाले पूरन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ ने 16 करोड़ रूपये खर्च कर दिए. इससे पहले 2015 के आईपीएल सीजन (IPL Auction) के दौरान युवराज सिंह के लिए भी दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ की बोली लगाई थी.

3. क्रिस मॉरिस और बेन स्टोक्स

IPL Auction

आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokas) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ 25 लाख की भारी-भरकम रकम में खरीदा. उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीमों के बीच होड़ देखनी पड़ी. आखिर में बाजी के चेन्नई के नाम रहा. स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड को चैम्पियन बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था और सबको हैरान कर दिया था. मॉरिस को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली. आखिर में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी थी.

2. कैमरन ग्रीन

IPL Auction

भारतीय दौर पर पिछले साल आई ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने टी20 में भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी. जिसके बाद से ही इनके नाम की चर्चा आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में होने लगी थी. नीलामी में जब कैमरन ग्रीन का नाम आया तो उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी लंबी बिडिंग वॉर चली.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए .

1. सैम करन

IPL Auction

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) के ऊपर उम्मीद के मुताबिक़ बड़ी बोली लगी. निजी कारणों के कारण पिछला आईपीएल मिस करने वाले करन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

करन (Sam Curran) के ऊपर कुल 18.50 करोड़ रूपये की बोली लगाई गयी. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

 

यह भी पढ़ें : आयरलैंड के खिलाड़ी के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ने खर्च कर दिए करोड़ो रूपये, वर्ल्ड कप में हैट्रिक चटकाकर मचाई थी तबाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *