PAK vs BAN : सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की जबरदस्त जीत, पाकिस्तानी पेस अटैक के आगे बेबस नजर आई बांग्लादेश

Asia Cup 2023 : मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच बुधवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला खेला गया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा. मैच (PAK vs BAN) में पहले बल्लेबाई करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 38.4 ओवर में ही 193 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. जिसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 39.3 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बेबस बांग्लादेश
मैच में टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. पिछले मैच के शतकवीर मेहदी हसन अपना खाता खोले ही चलते बने. मोहम्मद नईम (20) और लिटन दास (17) भी अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. 50 रनों के भीतर बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यहाँ से बांग्लादेश को अपने 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज कप्तान शाकिब अल हसन और विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान का सहारा मिला.
शकीब और मुशफिकुर ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेश का बाकी कोई बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी. शाकिब ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. वही मुशफिकुर ने 64 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए. नसीम शाह (Naseem Shah) के खाते में 3 विकेट रहा.
पाकिस्तान ने हासिल की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को इमाम उल हक और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने मिलकर 35 रनों की एक अच्छी शुरुआत दिलाई. फखर 20 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान बाबर आजम कुछ ख़ास नहीं कर पाए और केवल 17 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इमाम (Imam ul Haq) ने एक छोर संभाले रखा और उन्हें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का भरपूर साथ भी मिला. दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को एक आसान जीत दिला दी. इमाम ने 78 रन बनाए. वही रिजवान ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : अब पाकिस्तानी टीम की खैर नहीं, सुपर-4 के मुकाबलों से पहले टीम इंडिया में लौटा स्टार खिलाड़ी