April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asia Cup 2023 : अब पाकिस्तानी टीम की खैर नहीं, सुपर-4 के मुकाबलों से पहले टीम इंडिया में लौटा स्टार खिलाड़ी

0
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में एक से बढ़कर एक मुकाबला खेला गया. वही अब सुपर-4 राउंड के मैचों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का पहला मुकाबला जारी है. वही भारतीय टीम इस राउंड में भी अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेगी.

इससे पहले ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमों (IND vs PAK) की भिडंत हुई थी, तब बारिश के कारण मैच का परिणाम सामने नहीं आया था. ऐसे में 10 सितम्बर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

केएल राहुल की हुई वापसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम में वापसी कर ली है. उन्होंने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए वो काफी पसीना बहा रहे हैं. इसी दौरान उनका जिम करते हुए का एक विडियो वायरल हो रहा है.

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. विडियो में केएल राहुल जिम में अपनी पूरी ताका झोक रहे हैं. उनके वर्कआउट को देखकर साफा पता चल रहा है कि वह अब मैदान पर उतरने के लिए पूरीतरह से फिट हैं. फैंस इस विडियो पर काफी प्यारा लुटा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि राहुल एशिया कप से जोरदार वापसी करेंगे और टीम इंडिया की जीत में अपना बड़ा योगदान देंगे.

वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आया जरूरी

Asia Cup 2023

राहुल को आईपीएल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या आई थी. जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. सर्जरी के बाद वह लंबे समय तक नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे थे. जिस कारण वो लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. राहुल टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उन्होंने एशिया कप (Asia Cup 2023) के अलावा वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की टीम में भी जगह दी गयी है. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि राहुल वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह लय में आ जाए.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद अफगानिस्तान के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमे तो इसके बारे में बताया ही नहीं गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *