IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टॉस की बाजी रोहित शर्मा के नाम, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव

IND vs BAN Toss : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला 15 सितम्बर को यानी की आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच औपचारिकता मात्र है है. भारतीय टीम (Team India) अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही फाइनल मे प्रवेश कर चुकी हैं. वही लगातार 2 हार के साथ टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफ़र समाप्त हो चुका है. हालाँकि इसके बावजूद आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए सारा दम लगाएगी.
भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर-4 के इस आखिरी मुकाबले में टॉस की बाजी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम की और कंडीशन को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया. फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में 5 बदलाव किये हैं.
तिलक वर्मा ने किया डेब्यू
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहमद सिराज, जसप्रीत बूमराह और कुलदीप यादव को इस मुकाबले में आराम का मौका दिया गया है. उनकी जगह प्लेइंग-11 में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. तिलक वनडे में अपना डेब्यू कर रहे हैं. वही बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए मोहम्मद नईम की जगह तंजिद हसन को डेब्यू का मौका दिया है.
फाइनल में श्रीलंका से होगा मुकाबला
एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम का सामना 17 सितम्बर को मेजबान श्रीलंका से होगा. श्रीलंका ने गुरूवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबले में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनायी है. वही खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान का सफ़र टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है.
भारत उर बांग्लादेश की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
यह भी पढ़ें: SL vs PAK : रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 2 विकेट से दी मात