May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

SL vs PAK : रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 2 विकेट से दी मात

0

SL vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर रिकॉर्ड 12वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनायी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल की चाह रखने वाले फैंस का सपना फिर से टूट गया है.

बारिश के कारण यह मैच 42-42 ओवर का खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया. डकवर्थ लुईस के नियम के तहत श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य को पूरा कर रोमांचक जीत हासिल की.

रिजवान और इफ्तिकार की शानदार पारी

SL vs PAK

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. इस अहम मैच में भी फखर जमान का बल्ला खामोश ही रहा. वो केवल 4 रन ही बना पाए. इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अब्दुल्लाह शफीक के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. बाबर 29 और शफीक 52 रन बनाकर आउट हुए और देखते ही देखते पाकिस्तान की आधी टीम केवल 130 रनों पर ही पवेलियन लौट गयी.

इसके बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और इफ्तिकार अहमद (Iftikar Ahmed) ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने विकेट गिरने के सिलसिले को रोकते हुए रन गति को भी बढ़ाया और छठे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभायी. रिजवान ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, जबकि इफ्तिखार ने 47 रनों का अहम योगदान दिया और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया.

आखिरी गेंद पर जीती श्रीलंका

SL vs PAK

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुशल परेरा ने एक तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. हालांकि उन्हें शादाब खान के एक शानदार डायरेक्ट थ्रो के चलते अपना विकेट गवांना पड़ा. इसके बाद पथुम निशंका और कुशल मेंडिस (Kushal Mendis) के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. निशंका ने 29 रन बनाए. यहां से मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़कर टीम को मैच में आगे लाकर खड़ा कर दिया.

सदीरा ने 48 रन बनाये. दूसरे छोर पर कुसल मेंडिस भी 91 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे अंत में चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने बेहतरीन 49 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए श्रीलंका को फाइनल में पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें : ENG vs NZ : तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने हासिल की विशाल जीत, बेन स्टोक्स ने खेली एतिहासिक पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *