May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए Arvind Kejriwal ने जारी की 10 गारंटियां, बीजेपी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

0
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: अगले महीने दिसंबर में दिल्ली नगर निगम का चुनाव होना है. जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी घोषणाएं जारी करना शुरु कर दिया है. इस बीच आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है.

जिसमें आप ने दिल्ली वासियों को 10 बड़ी गारंटियां लांच की है. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे.

हम जो कहते हैं वो करते हैं- अरविंद केजरीवाल

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर खूब हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि- हम जो कहते हैं वो करते हैं, हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं . दूसरी पार्टी (बीजेपी) वाले वचन पत्र जारी करते है, 5 साल कुछ ना करके फिर ‘संकल्प पत्र’ लाते हैं इनकी नीयत साफ़ नहीं है इन्हें काम ही नहीं करना होता है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुझे गाली देने के अलावा एमसीडी को एक पैसा नहीं दिया. गौरतलब है कि कल गुरुवार को बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए वचन पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने कई वादे किए थे.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि-भष्ट्राचार ये (बीजेपी) लोग करते हैं और जेल सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भेजते है. केजरीवाल ने कहा कि-दिल्ली सरकार के काम रोकने में और दिल्ली वासियों की हालात खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. इन्होंने (बीजेपी) कहां था कुड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे, और हर गली दिल्ली की कचरे मुक्त होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये लोग सारे वादे झुठे करते है, सारे मार्केट में कुड़ा भरा पड़ा है.

जिसे हम साफ करेंगे. बता दें कि पिछले महीने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गाजीपुर के लैंडफिल साइट पर पहुंचे थे. जहां से उन्होंने ऐलान किया था कि इस बार कूड़े के मुद्दे पर एमसीडी का चुनाव लड़ा जाएगा. केजरीवाल ने आगे कहा कि-भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार कहती है कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, ये कहते हुए भी इनको शर्म नहीं आती है.

आप की 10 गांरटियां

  • दिल्ली को सुंदर बनाएंगे.
  • तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी होगी.
  • पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे.
  • आवार पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे.
  • नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे.
  • नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे.
  • नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे.
  • व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे.
  • सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा.
  • रेडी – पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे.

बीजेपी को मिलेंगी सिर्फ 20 सीटें- केजरीवाल

एमसीडी चुनाव के लिए 10 गारंटियां जारी किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दावा किया कि- एमसीडी चुनाव में इस बार बीजेपी की कम से कम 20 सीटें आएंगी. कहो तो मैं लिख कर दे दूं.

बता दें कि इस बार दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डो में चुनाव होना है. जिसके वोटिंग के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय की गई है. वहीं, 7 दिसंबर को मतगणना के साथ ही चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री Yogi Adityanath का वारणसी दौरा आज, कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी के जीवन पर बनी चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *