May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“मुझे लग रहा था कि वो हर ओवर में विकेट चटकायेंगे” आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

0
Adil Rashid

Adil Rashid: एडिलेड में गुरूवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

जहाँ उनका मुकाबला रविवार, 13 नवम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा. भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आदिल रशीद (Adil Rashid) की तारीफ़ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

आदिल रशीद ने की जबरदस्त गेंदबाजी

Adil Rashid

पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर नुमायना पेश कर रहे इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद (Adil Rashid) ने भारत के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त गेंदबाजी की. रशीद ने अपने ओवर के स्पेल में भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधे रखा और हाथ खोलने के कोई मौका नहीं दिया.

इस दौरान उन्होंने केवल 20 रन खर्च किये और सूर्यकुमार यादव का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. मिडिल ओवर्स में उन्होंने इंडियन टीम को रनों की गति नहीं बढ़ाने दिया और इसी वजह से भारतीय टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई.

जोस बटलर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Adil Rashid

मैच ख़त्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम की इस शानदार जीत में आदिल रशीद (Adil Rashid) की एक अहम भूमिका बतायी. कांफ्रेस के दौरान उनके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए बटलर ने कहा,

मेरे हिसाब से गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त काम किया. आदिल रशीद को खेलना काफी मुश्किल हो रहा था. मुझे ऐसा लगा कि जैसे वो हर एक ओवर में विकेट निकालेंगे. मेरे हिसाब से उन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की. मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है. विकेटों के पीछे से उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना काफी शानदार होता है.

एकतरफा जीत के साथ फाइनल में पहुंची इंग्लैंड

Adil Rashid

बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की 33 गेंदों पर 63 और विराट कोहली के 50 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें : जब सनथ जयसूर्या को प्यार मे मिला था धोखा, बदला लेने के लिए अपनी ही पत्नी का सेक्स टेप करवा दिया था लीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *