May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत में व्यापार बढाने की तैयारी में है Apple, 4 से 5 गुना ज्यादा बढ़ाएगी प्रोडक्शन

0
iPhone

एप्पल (Apple) भारत में iPhone के प्रोडक्शन को 5 गुना तक बढ़ाना चाहती है. कंपनी प्रोडक्शन को 40 बिलियन डॉलर यानि करीब 3.32 लाख करोड़ के आस-पास अगले 4 से 5 सालों में लाना चाहती है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 7 अरब डॉलर का प्रोडक्शन पार कर लिया है. बता दें, फिलहाल कंपनी भारत में केवल iPhone का प्रोडक्शन करती है. इस बार कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है और भारत में iPhone 15 सीरीज की सेल के पहले दिन ही मेड इन इंडिया iPhone बेचे हैं.

भारत में व्यापार बढ़ाएगा एप्पल

iPhone

एप्प्पल अगले साल से AirPods को भी भारत में बनाने की योजना बना रही है. फिलहाल कंपनी भारत में iPhone 15 और iPhone 15 Plus तैयार कर रही है. नए सीरीज का प्रोडक्शन चेन्नई के पास एप्पल के प्लांट में किया जा रहा है. 25 सितंबर 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी ने वर्ल्ड लेवल पर 191 बिलियन डॉलर के iPhone और वियरेबल बेचे जबकि होम और एक्सेसरीज़ सेगमेंट में 38.36 बिलियन डॉलर के प्रोडक्ट्स कंपनी ने सेल किए.

Apple ने ताजा वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में iPhone की बिक्री में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 156.77 बिलियन डॉलर जबकि वियरेबल, होम और एक्सेसरीज़ सेगमेंट में मामूली गिरावट के साथ 30.52 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की है.

भारत की नंबर एक कंपनी बनी एप्पल

स्मार्टफोन एक्सपोर्ट (Smartphone Export) के मामले में एप्पल भारत की नंबर 1 कंपनी बन गई है. कोरियन कंपनी को पीछे छोड़ते हुए जून 2023 क्वार्टर में एप्पल ने कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में 49% की शिपिंग की है जबकि सैमसंग (Samsung) 45% पर रही है. अप्रैल से जून के बीच भारत ने कुल 12 मिलियन स्मार्टफोन विदेश भेजे जो पिछले क्वार्टर के मुकाबले कम हैं लेकिन एप्पल ने इस बार बाजी मारी है.

कंपनी की इस उपलब्धि का कारण लोकल मैन्युफैक्चरिंग को दिया गया बढ़ावा है. हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि शुक्रवार को लॉन्च के दिन Apple के iPhone 15 सीरीज की बिक्री में iPhone 14 सीरीज की तुलना में 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : Oxygen on Mars : नासा ने मंगल पर 122 ग्राम ऑक्सीजन बनाकर रचा इतिहास, एक छोटे कुत्ते को 10 घंटो तक रखा जा सकता है ज़िंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *