April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फरार होने के बाद महिला समर्थक के यहां 3 दिनों तक छुपा था अमृतपाल सिंह, आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी

0
Amritpal Singh's associate woman Baljit Kaur arrested

Amritpal Singh Srarch Operation: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की तलाश जारी है. सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अमृतपाल सिंह अलग-अलग कपड़े और कार, बाइक पर नजर आ रहा है.

हालांकि पुलिस ने इन सभी इस्तेमाल वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को भी गिरफ्तार कर लेगी. हालांकि इस बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि वह पंजाब से निकलकर हरियाणा में शरण ले रखा है.

महिला समर्थक के पास रुका था अमृतपाल

जानकारी के अनुसार 21 मार्च को अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) हरियाणा के शाहबाद में अपने एक समर्थक के पास आया था. पंजाब और हरियाणा पुलिस उस समर्थक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह जालंधर के शाहकोट से फिल्लौर और लुधियाना के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुआ. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल और उसके साथी ने प्लेटिना बाइक फिल्लौर के पास एक गांव में छोड़ दी थी उसके बाद लुधियाना वो किसी अन्य साधन से पहुंचा था.

बताया जा रहा है कि यहां पर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अपनी एक समर्थक महिला बलजीत कौर के घर रुका था. बलजीत कौर लंबे समय से अमृतपाल के संपर्क में रही है. पुलिस ने बलजीत कौर भी गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पंजाब पुलिस पूछताछ कर रही है. अमृतपाल सिंह बलजीत के घर से 22 मार्च की रात साढ़े 3 बजे फरार हुआ था.

आईजीपी सुखचैन ने कही ये बात

इस मामले पर पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल  (Sukhchain Singh Gill) ने बताया, “जहां तक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की निशानदेही का सवाल है, हमारी टीम ने ट्रैकिंग की है. कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

एक सेखोवाल गांव है जिसमें एक गुरुद्वारा है. वहां उसने बाइक भी बदली और उसके बाद नदी पार करने के लिए नाव मंगवाने की कोशिश की. जब वो नाव पाने में असफल रहा तो उसने नदी पार करने के लिए एक पुराने पुल का इस्तेमाल किया.”

जल्द गिरफ्तार होगा अमृतपाल- आईजीपी

उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद एक ऑटो किराए पर लिया और आगे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मूवमेंट पाया गया. हमारी हिरासत में गुरपेज ने उस महिला के बारे में भी बताया जिसके पास अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) शरण ले सकता है. आईजीपी ने कहा कि रात में रुकने के बाद वो अगले दिन वहां से चला गया. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लेंगे.

 

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर से साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- ब्रिटिश सरकारों ने भी पोस्टर छपवाने पर नहीं दर्ज कराया था मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *