April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आज से तीन दिनों के लिए 3 राज्यों के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं छोड़ना चाहते कोई भी कसर

0
Amit Shah on tour of Karnataka MP and Bihar

Amit Shah Karnataka Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज से तीन दिनों के लिए तीन राज्यों के दौरे पर हैं. सबसे पहले अमित शाह (Amit Shah) आज कर्नाटक में रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वहां पदाधिकारियों के साथ बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

इसके अलावा गृह मंत्री कल यानि 24 फरवरी को मध्य प्रदेश और 25 फरवरी को बिहार के दौरे पर होंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

कर्नाटक में जनसभा को करेंगे संबोधित

बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज कर्नाटक पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले यहां वह बेल्लारी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह देर शाम को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

संबोधन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बासव राज बोम्मई के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा सहित अन्य सीनियर नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के दौरान अमित शाह (Amit Shah) आगामी विधानसभा चुनाव की जीत पर मंथन करेंगे.

मध्य प्रदेश में अमित शाह का कार्यक्रम

Amit Shah

कर्नाटक के बाद अमित शाह (Amit Shah) अगले पड़ाव के लिए 24 फरवरी को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे. जहां वह मैहर में शारदा माता के दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री कोल जाति महाकुंभ और माता सबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सतना पहुंचेंगे.

जहां अमित शाह एक लाख से अधिक आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह प्रदेश में भाजपा नेताओं से मुलाकात और पदाधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगें.

25 फरवरी को अमित शाह का बिहार दौरा

अमित शाह उपेंद्र कुशवाहा

कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बाद अमित शाह (Amit Shah) 25 फरवरी शनिवार को बिहार पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक शाह बाल्मीकि नगर के लौरिया के साहुजन मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. संबोधन के बाद वह बौद्ध स्तूप का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह दोपहर में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती के अवसर पर आयोजित किसान मजदूर समारोह में शामिल होंगे और देर शाम बिहार भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

खबरों की माने तो अमित शाह (Amit Shah) बिहार दौरे पर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से भी मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि हालही में उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होकर नई पार्टी बनाया है. वहीं, जदयू संग गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी को भी बिहार में एक सहयोगी दल की जरूरत है. ऐसे में आने वाले समय में दोनों एक साथ चुनाव लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट बजट वेबिनार को किया संबोधित, हरित विकास को बताया भारत का मुख्य स्तंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *