April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऋषभ पंत से छिनी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का पद, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गयी जिम्मेदारी

0
David Warner

IPL 2023: आईपीएल फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी के पद से हटा दिया है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है.

आपको बता दें कि पंत पिछले साल एक भयानक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके कारण वो पूरे आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद टीम मेनेजमेंट ने वार्नर को कप्तान बनाने का फैसला लिया है. वही, अक्षर पटेल (Axar patel) टीम के उपकप्तान होंगे.

डेविड वार्नर होंगे दिल्ली के कप्तान

David Warner

दिल्ली कैपिटल्स के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया कि ‘डेविड वॉर्नर (David Warner) हमारे कप्तान होंगे और अक्षर पटेल उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे.’ टीम के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत को कार हादसे में गंभीर चोटे आई थी.

जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उसके बाद मुंबई के धीरुभाई अम्बानी अस्पताल में उनका लम्बे समय तक इलाज चला था. अब हाल ही में ऋषभ ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमे वो वैशाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे थे.

हैदराबाद को जीता चुके हैं खिताब

David Warner

बात अगर डेविड वार्नर (David Warner) की करें तो, उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अपार अनुभव है. बतौर कप्तान वो आईपीएल टाईटल भी अपने नाम क्र चुके हैं उन्होंने कई सीजन तक सनराईजर्स हैदराबाद की कमान संभाली थी और साल 2016 में टीम को चैम्पियन बनाया था. शायद यही वजह है कि वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है.

उनके ऊपर टीम को पहली बार आईपीएल का टाइटल जिताने की जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि वार्नर (David Warner) मौजूदा दौर में काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के खिलाफ शुरूआती दोनों टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. देखने वाली बात होगी कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वो किस तरह का परफॉर्म करते हैं क्योंकि इसके बाद ही आईपीएल खेलना है.

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हुआ एलान, मैक्सवेल समेत कई स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *