March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाराज कांग्रेसियों का एयरपोर्ट पर हंगामा

0
Delhi Police offloaded Pawan Khera the plane

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. पवन खेड़ा आज गुरुवार की सुबह इंडिगो विमान के जरिए दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रहे थे. उनके साथ कांग्रेस के अन्य सहयोगी भी थे जो, कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ जा रहे थे.

इस बीच असम पुलिस की अपील पर दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा (Pawan Khera) को विमान से उतारते हुए गिरफ्तार कर लिया. जिससे नाराज कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे.

पवन को गिरफ्तार करने की कोशिश- कांग्रेस

दिल्ली पुलिस द्वारा पवन खेड़ा (Pawan Khera) को गिरफ्तार करने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को तानाशाह बताया. बता दें कि खबरों के अनुसार पवन रायपुर जाने के लिए प्लेन में सवार हो चुके थे. इसके बाद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ DCB का नोटिस है. उन्हें कहा गया कि आप फ्लाइट से नहीं जा सकते. वहीं, मामले पर इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि पवन खेड़ा को रायपुर न ले जाने के निर्देश मिले थे.

असम पुलिस के प्रवक्ता सुशांत भुयन ने बताया कि-पवन खेड़ा (Pawan Khera) के खिलाफ कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुधवार रात केस दर्ज किया गया है. जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है.

पवन खेड़ा ने कही ये बात

दिल्ली पुलिस के एक्शन पर पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि- “दिल्ली पुलिस के अफसर मेरे पास आए और कहा कि आपका सामान चेक करना है. मैंने कहा कि कोई सामान है ही नहीं. फिर उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ चलिए, डीसीपी साहब आपसे बात करेंगे. मैं इंतजार करता रहा लेकिन वे नहीं आए. पवन ने कहा कि- क्या नियम-कानून हैं, यह मुझे नहीं मालूम. मैं तो उनका इंतजार कर रहा हूं.”

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पिता को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर खूब हो हल्ला भी मचा था. अब उनके खिलाफ यह कार्रवाई उसी मामले से लेकर देखा और जोड़ा जा रहा है.

कांग्रेस ने सरकार को बताया तानाशाह

पवन खेड़ा (Pawan Khera) के साथ रायपुर जाने के लिए उनके साथ कांग्रेस की प्रवक्ता और नेता सुप्रीया श्रीनेत (Supriya Shrinet) भी मौजूद थी. उन्होंने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि- “असम पुलिस पवन खेड़ा के खिलाफ वारंट लेकर एरपोर्ट पहुंची थी. यह कैसी मनमानी है? क्या कोई कानून का राज है? यह किस आधार पर और किसके आदेश से किया जा रहा है?”

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने भी इसे तानाशाही बताया. उन्होंने कहा कि- “दिल्ली पुलिस की तरफ से रायपुर की फ्लाइट से पवन खेड़ा (Pawan Khera) को उतारा गया. तानाशाही का दूसरा नाम ‘अमितशाही’ है. मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.”

 

ये भी पढ़ें- आज से तीन दिनों के लिए 3 राज्यों के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं छोड़ना चाहते कोई भी कसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *