May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट बजट वेबिनार को किया संबोधित, हरित विकास को बताया भारत का मुख्य स्तंभ

0
Narendra Modi

Post Budget Webinar 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार (23 फरवरी) को पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि- हमारी सरकार का बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है. बता दें कि आज से शुरू हुआ पोस्ट बजट वेबिनार का कार्यक्रम 11 मार्च तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हरित विकास के मुद्दे पर आयोजित पहले वेबिनार को संबोधित किया.

हरित विकास के लिए तीन मुख्य स्तंभ- पीएम मोदी

हरित विकास पर बजट के बाद के पहले वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “2014 के बाद से भारत में जितने बजट आए हैं, उनमें एक पैटर्न रहा है. पैटर्न ये है कि हमारी सरकार का हर बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है.”

उन्होंने कहा कि हरित विकास और ऊर्जा संक्रमण के लिए भारत की रणनीति के तीन मुख्य स्तंभ रहे हैं- नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाना, अपनी अर्थव्यवस्था में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कम करना और देश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ तेज गति से आगे बढ़ना है.

इंडस्ट्री के लिए ‘ग्रीन क्रेडिट’- पीएम मोदी

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि-  “इस साल के बजट में भी इंडस्ट्री के लिए ‘ग्रीन क्रेडिट’ है तो किसानों के लिए पीएम-प्रणाम योजना है. ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो एक तरह से हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है.”  उन्होंने कहा कि- “आज एनर्जी वर्ल्ड से जुड़े हर स्टोक होल्डर को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं. भारत नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन में जितना कमांडिंग पोज़िशन में होगा उतना ही बड़ा बदलाव वो विश्व में ला सकता है.”

लगेंगे 500 नए गोबर गैस प्लांट- पीएम मोदी

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- “भारत में गोबर से 10 हजार मिलियन क्यूबिक मीटर बायो गैस के उत्पादन का पोटेंशियल है. इन्हीं संभावनाओं की वजह से आज गोबर धन योजना भारत की Bio Fuel Strategy का एक अहम हिस्सा है. इसीलिए हमने इस बजट में 500 नए गोबर गैस प्लांट लगाने की घोषणा की है. इन आधुनिक प्लांट्स पर सरकार 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.”

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “नेशनल ग्रीन हाइड्रो मिशन के माध्यम से भारत हर साल 5 MMT ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रहा है. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा करने के लिए इस मिशन में 19000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है.”

 

ये भी पढ़ें- पार्टी और चुनाव चिन्ह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, चीफ जस्टिस ने शिंदे गुट को नोटिस जारी करते हुए कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *