May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गृहमंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक को दिया करारा जवाब, कहा- इनकी आत्मा तब जागृत क्यों नहीं हुई, जब ये हमारे साथ…

0
Amit Shah

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. इंडिया टुडे राउंडटेबल के कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- “कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है.” इसके साथ ही इंटरव्यू में शाह ने सत्यपाल मलिक के आरोपो का भी जवाब दिया. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में 300 सीटों के साथ एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.

कर्नाटक में बीजेपी को मिलेगी बहुमत

Amit Shah

कर्नाटक चुनाव को लेकर अमित शाह (Amit Shah) ने काह कि- “बीजेपी ने कर्नाटक की जनता का भरोसा प्राप्त किया है.” उन्होंने कहा कि- “भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है,संस्कृति को मजबूत करने में विश्वास रखती है, जनता के बीच आर्थिक रूप से समानता लाने में विश्वास रखती है. समग्र दृष्टि से विकास को आगे ले जाने में विश्वास रखती है. इन चार क्षेत्रों में हमने बहुत अच्छा काम किया है. जिसकी बदलौत राज्य की जनता एक बार फिर से हमारी सरकार बनाने जा रही है.”

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- “मैं कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है. क्योंकि कई राज्य सरकारों का हमें अनुभव है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को यश मिलेगा, इस भय से वे लोग गरीब कल्याण की योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं.” उन्होंने कहा कि- “बीजेपी ने PFI पर बैन लगाकर नकेल कसने का काम किया है. इसका सबसे बड़ा फायदा कर्नाटक को होने जा रहा है.”

सोनिया गांधी ने की निजी हमले की शुरूआत

Amit Shah

इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि- “मोदी जी पर निजी हमले करना कोई नई बात नहीं है. इसकी शुरूआत ‘मौत का सौदागर’ कहकर सोनिया गांधी ने करी थी. तब से लेकर जब-जब मोदी जी पर निजी हमले किए गए, मोदी जी हमेशा और मजबूत हुए हैं.”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि- “राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है तो माफी मांगने और न मांगने का फैसला भी वही करेंगे. कानून उनके समय में बना, जब मनमोहन सिंह इसे बदलना चाहते थे तो उन्होंने उनका ऑर्डिनेंस फाड़ डाला. मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि इस देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है.”

सत्यपाल मलिक को लेकर कही ये बात

Amit Shah
साक्षात्कार के दौरान जब अमित शाह (Amit Shah) से सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) को सीबीआई समन को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि- ”ऐसा नहीं है. मेरी जो जानकारी है, उसके हिसाब से उन्हें दूसरी-तीसरी बार बुलाया गया है. जांच चल रही है. हमारे खिलाफ बोलने की वजह से सीबीआई ने उन्हें नहीं बुलाया है.”

अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि- ”लेकिन आपको यह भी पूछना चाहिए कि हमसे अलग होने के बाद ही सब बातें क्यों याद आती हैं? आत्मा तब जागृत क्यों नहीं होती, जब सत्ता में बैठे होते हैं. इसकी क्रेडिबिलिटी के बारे में सोचना चाहिए. जब आपने जो कहा, वह सब कुछ सही है तो जब आप गवर्नर थे, तब क्यों चुप रहे?”

सत्यपाल ने लगाए थे ये आरोप

Satyapal Malik

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- “ये सब सार्वजनिक चर्चा के मुद्दे नहीं हैं. जिसपर चर्चा की जा सके.” हालांकि गृहमंत्री ने यह भी कहा कि- ”मैं इतना जरूर देश की जनता को कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे छुपाना पड़े.”

गौरतलब है कि पिछले दिनों सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि, पुलवामा हमला केंद्र सरकार की नाकामी थी. इसके साथ ही घटना को लेकर मुझे बोलने से रोका गया. जिसके बाद से ही तमाम पार्टिया इसे मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. जिसको लेकर अमित शाह (Amit Shah) ने जवाब दिया है.

 

ये भी पढ़ें- केरल दौरे से ठिक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- राजीव गांधी की तरह बम से उड़ा दूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *