May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केरल दौरे से ठिक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- राजीव गांधी की तरह बम से उड़ा दूंगा

0
Narendra Modi

Threat to kill PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार (24 अप्रैल) को दो दिवसीय केरल यात्रा पर जाने वाले हैं. ऐसे में दौरे से ठीक पहले पीएम को जान से मारने की धमकी मिली है. प्रधानमंत्री को यह धमकी कोच्चि स्थित बीजेपी कार्यालय में मिली है.

धमकी भरे पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. प्रधानमंत्री को जान से मारने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मलयालम में लिखा गया है पत्र

Narendra Modi

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जान से मारने का यह धमकी भरा पत्र मलयालम में लिखा गया था. इसके साथ ही पत्र पर जॉनी और पता भी लिखा हुआ था. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने यह पत्र पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस पत्र पर लिखे गए पते पर पहुंची.

जहां एक शख्स मौजूद था. हालांकि पत्र में पीएम मोदी को मारने की बात सुनकर वह काफी डर गया. इसके साथ ही उसने पत्र लिखने से इंकार कर दिया. पूछताछ में उसने बताया कि कोई उससे निजी दुश्मनी निकालने को लेकर पत्र में उसका नाम और पता लिख दिया होगा.

पूरे राज्य में हाई अलर्ट

Narendra Modi

वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, केरल पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसके साथ ही जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.

बता दें कि पीएम को धमकी भरा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा. जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा से संबंधित वीवीआईपी सुरक्षा योजना को लीक करने के लिए राज्य पुलिस की आलोचना की.

 

ये भी पढ़ें- सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को नहीं भेजा है समन, पूर्व राज्यपाल ने अफवाह बताते हुए कांग्रेस और आप के लिए कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *