May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी ने बंगले को खाली करने के बाद सचिवालय को सौंपी चाबी, जाते-जाते कह दी दिल छू लेने वाली ये बात…

0
Rahul Gandhi handed over the keys to the secretariat after vacating the bungalow

Rahul Gandhi Bungalow Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज शनिवार (22 अप्रैल) को सरकारी आवास खाली कर दिया है. मोदी सरनेम मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके अगले दिन लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 22 अप्रैल तक सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश दिया था.

12 तुगलक लेन वाले बंगले को खाली करने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उसकी चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप दी. इस दौरान राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी, मां सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

19 साल से बंगले में रह रहे थे राहुल

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) साल 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद चुने गए थे. जिसके बाद से वह 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रह रहे थे. बंगले को खाली करने के बाद राहुल ने कहा कि- “ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया. मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं इसे खाली कर रहा हूं. सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा. सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं.”

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि- “मेरा भाई जो कुछ भी कह रहा है वह सच है. उन्होंने सरकार के बारे में सच बोला, जिसका वह खामियाजा भुगत रहे हैं. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.” प्रियंका के अलावा केसी वेणुगोपाल, शशी थरूर समेत अन्य नेतओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में ट्वीट किया.

कांग्रेस ने चलाया “मेरा घर आपका घर” अभियान

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सरकारी आवास को खाली करने के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर “मेरा घर आपका घर” अभियान चलाया. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि-“ये देश राहुल गांधी जी का घर है. राहुल जो लोगों के दिलों में बसते हैं, राहुल जिनका रिश्ता जनता से अटूट है. कोई उनमें अपना बेटा देखता है, कोई भाई, कोई अपना नेता, राहुल सबके हैं और सब राहुल के. यही कारण है आज देश कह रहा है- राहुल जी, मेरा घर-आपका घर.”

आपको बता दें कि राहुल गांधी बंगला खाली कराने के निर्देश के बाद कुछ दिनों पहले से ही अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनके 10, जनपथ स्थित आवास पर रहना शुरू कर चुके हैं.

क्या है पूरा मामला?

Rahul Gandhi
दरअसल ये पूरा मामला साल 2019 लोकसभा के दौरान का है. जब वायनाड से लोक सभा सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सरनेम को लेकर टिप्प्णी की थी.

जिसके बाद उन पर मानहानि कर मामला दर्ज हुआ था. राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि, ‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?’ राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर कराई थी. जिसपर सुनवाई करते सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को दो साल कि सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी संसदीय सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के वायनाड से सांसद थे.

 

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक को दिया करारा जवाब, कहा- इनकी आत्मा तब जागृत क्यों नहीं हुई, जब ये हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *