May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Amit Shah Birthday: 58 साल के हुए बीजेपी के चाणक्य, पीएम मोदी समेत अन्य साथी नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

0
Amit Shah Birthday

Amit Shah Birthday: आज 22 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह का 58वां जन्मदिन है. इस अवसर पर अमित शाह को उनके तमाम साथी नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उन्हें बधाई और शुभकानाओं का संदेश दिया है. बता दें कि आज के ही दिन साल 1964 में अमित शाह का जन्म (Amit Shah Birthday) हुआ था.

स्टॉक ब्रॉकर के तौर पर कर चुके हैं काम

Amit Shah

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुजरात के महसाना से की थी. उनके पिता एक व्यापारी थे. उन्होंने अपने पिता के साथ उनके व्यापार में हाथ बटाते हुए स्टॉक ब्रॉकर के तौर पर बैंक में भी काम कर चुके हैं. कॉलेज के दिनों में शाह आरएसएस में शामिल हो गए थे. उन्होंने संघ में वॉलियंटर के तौर पर काम किया. वहीं, साल 1986 में वह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा से जुड़े. ये उनकी राजनीतिक करियर का पहला पड़ाव था. उनसे पहले उनके परिवार का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था.

कहा जाता है बीजेपी का चाणक्य

Amit Shah

साल 2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमित शाह (Amit Shah Birthday) को भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वहीं, 2016 में एक बार फिर उन्हें दोबारा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. बीजेपी को बड़े पैमाने पर विस्तार करने के पीछे अमित शाह का ही हाथ माना जाता है. बता दें कि शाह के अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 302 सीटों पर रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. पार्टी में लीए गए महत्वपूर्ण फैसले के पीछे अमित शाह का ही दिमाग होता है. जिसलिए उन्हें बीजेपी का चाणक्य भी कहा जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई (Amit Shah Birthday) दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- भारत के गृह मंत्री के रूप में अमित शाह हमारे देश की प्रगति के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. महत्वपूर्ण सहकारिता क्षेत्र में सुधार के लिए भी वह सराहनीय कार्य कर रहे हैं. पीएम ने उनके राष्ट्र की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की कामना की.

राजनाथ ने की उत्तम स्वास्थ्य और दिर्घायु की कामना

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई (Amit Shah Birthday) दी. राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं. हर दायित्व को बड़ी कुशलता से निभाने में वह सिद्धहस्त हैं. भारत की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए वे बड़ी कर्मठता से काम कर रहे हैं. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें- प्रशांत और नीतीश के विवाद में हुई Sushil Kumar Modi की एंट्री, कहा- नाक रगड़ने पर भी Nitish Kumar को स्वीकार नहीं करेगी बीजेपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *