April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रशांत और नीतीश के विवाद में हुई Sushil Kumar Modi की एंट्री, कहा- नाक रगड़ने पर भी Nitish Kumar को स्वीकार नहीं करेगी बीजेपी

0
CM Nitish Kumar Sushil Kumar Modi

बिहार: प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग में सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की एंट्री हो गई है. बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रशांत किशोर के दावों का खंडन किया है. सुशील मोदी ने कहा कि- नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं. यहां तक की नीतीश कुमार अपनी नाक रगड़ ले तो भी बीजेपी उनके साथ नहीं जाने वाली है.

सुशील मोदी ने नीतीश पर बोला हमला

गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हाल ही में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बीजेपी से संपर्क में रहने का आरोप लगाया था. जिसपर न्यूज 4 नेशन के संवाददाता से बातचीत करते हुए सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि- प्रशांत किशोर के बातों में कितनी सच्चाई है मैं यह तो नहीं बता सकता हूं. लेकिन यह जरूर सच है कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी के सभी दरवाजें बंद हो चुके हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के सामने नाक भी रगड़ लेंगे तो भी बीजेपी उन्हें स्वीकार नहीं करने वाली है.

सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बातचीत करते हुए आगे कहा कि- नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार कहा था कि वह आरएसएस के साथ कभी भी हाथ नहीं मिलाएंगे. लेकिन कुछ महीने बाद ही उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. अब एक बार फिर वह यह कह रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर गलती कर ली. इन्हें पलटने में देर नहीं लगता है ये कुछ भी कर सकते हैं. बीजेपी के साथ उनका इस जनम में अब कुछ नहीं होने वाला है.

प्रशांत किशोर ने कही थी ये बात

दरअसल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार 20 अक्टूबर को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाया था. प्रशांत ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि- वह अभी भी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है, जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश प्रधानमंत्री के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें यह जानकर हैरानी होगी की उन्होंने जदयू सांसद हरिवंश के जरिए बीजेपी से बातचीत का रास्ता खोलकर रखा हुआ है. समय को देखते हुए वह बीजेपी के साथ कभी भी पलटी मार सकते हैं. जिसपर सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश के रीवा में हुए भीषण बस हादसे में यूपी के 15 लोगों की मौत, सीएम Yogi Adityanath ने दुख जताते हुए किया बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *