May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आरिफ से सारस छिने जाने पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी ये चुनौती

0
Akhilesh Yadav press conference on Arif and Saras friendship

उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नेआरिफ से सारस को लेने पर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. बता दें कि प्रदेश में सारस और इंसान की दोस्ती को लेकर चर्चा में रहे आरिफ से उनका दोस्त बिछड़ गया है.

लगभग एक साल बाद वन विभाग की टीम ने सारस पक्षी को आरिफ के पास से लेकर उसे समसपुर पक्षी विहार में शिफ्ट कर दिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी आरिफ और उसके दोस्त सारस से मुलाकत की थी और उनकी दोस्ती की मिसाल की तारीफ भी की थी.

वन विभाग ने सारस को पक्षी विहार में छोड़ा

दरअसल आपको बता दें कि अमेठी के मडंका गांव में आरिफ और प्रदेश की राजकीय पक्षी सारस दोस्त बनकर एक साथ रहते थे. पिछले एक माह से वह सारस के साथ अपनी दोस्ती को लेकर खूब चर्चा में रहे. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरिफ के घर पहुंचकर उनके दोस्ती की मिसाल को सराहा था और आरिफ की तारीफ की थी.

लेकिन अब उनकी दोस्ती टूट गई है. अमेठी वन विभाग की टीम और समसपुर पक्षी विहार रायबरेली की टीम की मौजूदगी में सारस को सुरक्षात्मक उपाय के साथ उसके प्राकृतिक वास स्थल के लिए छोड़ दिया गया. आरिफ के परिवार वालों का कहना है कि सारस के चले जाने के बाद पूरा परिवार दुखी है. हम इसे बयां नहीं कर सकते वह हमारे परिवार के सदस्य जैसा था.

‘सारस और इंसान की दोस्ती शोध का विषय’

इसके साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तमाम मुद्दो को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- “आरिफ ने जो सारस की सेवा की उसका परिणाम ये हुआ कि सारस इनका मित्र बन गया. लेकिन सरकार ने उनसे उनका सारस छीन लिया.”

अखिलेश ने कहा कि- ”आरिफ ने घायल अवस्था में सारस की सेवा की और उसका ध्यान रखा. ये शोध का विषय है कि सारस और इंसान इतने अच्छे मित्र कैसे बन गए.”

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि- ”आरिफ से सारस सिर्फ इसलिए छिना गया कि मैं उनसे मिलने चला गया और उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि- ”आज बहुत से लोग कुत्ते और बिल्लियां पाल रहे हैं. कितने कुत्ते ने लोगों को कॉट लिया. सरकार ने इसके लिए क्या कदम उठाया.”

इसके साथ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि- ”यदि आरिफ से सारस को छिना गया है तो सरकार को उनसे मोर भी छीन लेना चाहिए जो मोर को दाना खिला रहे थे. क्या उनकी हिम्मत है मोर को वापस लाने की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल पीएम आवास में मोर को अपने हाथों से दाना खिलाने की तस्वीरें और वीडियों वायरल हुई थी. जिसपर अखिलेश ने तंज कसा है.”

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- भारत के कोने-कोने में इंटरनेट डिजिटल पावर का प्रमाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *