April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- भारत के कोने-कोने में इंटरनेट डिजिटल पावर का प्रमाण

0
PM Narendra Modi

PM Modi On 6G Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज बुधवार 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस असवर पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत 6-जी विजन डॉक्यूमेंट का अनावरण और 6-जी अनुसंधान और विकास केंद्र का शुभारंभ भी किया. इसके साथ ही अब देश में 6जी टेस्ट बिड की शुरुआत होगी.

कोने-कोने में पहुंच रहा डिजिटल पावर’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि- “मुझे खुशी है कि नव वर्ष के पहले दिन टेलीकॉम ICT और इससे जुड़े इनोवेशन को लेकर एक बहुत बड़ी शुरूआत भारत में हो रही है. आज यहां अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के एरिया और इनोवेशन सेंटर की स्थापना हुई है. इसके साथ-साथ आज 6G टेस्टिंग को भी लांच किया गया है.”

उन्होंने कहा कि- “भारत ने इंटरनेट क्रांति में दुनिया के सभी बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है. शहरों से ज्यादा गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है.”

पीएम ने कहा कि- “आज जब हम टेक्नॉलॉजिकल डिवाइड को ब्रिज करने की बात करते हैं तो भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है. भारत का सामर्थ्य, भारत का इनोवेशन कल्चर, भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर, भारत का स्किल्ड और इनोवेटिव मैनपावर, भारत का अनुकूल नीतिगत वातावरण ये सारी बातें इस अपेक्षा का आधार हैं.”

𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭 और 𝐒𝐜𝐚𝐥𝐞 हमारी प्रमुख शक्तियां- पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “भारत में टेक्नोलॉजी सिर्फ शक्ति का तरीका नहीं है बल्कि सशक्त बनाने का मिशन है. पीएम ने कहा कि-बीते वर्षों में भारत ने DBT के माध्यम से ₹28 लाख करोड़ से अधिक भारतीयों के खातों में भेजे हैं.”

उन्होंने कहा कि- “जनधन योजना के माध्यम से हमने अमेरिका की कुल आबादी से भी अधिक बैंक खाते खोले गए. आधार के द्वारा उन्हें प्रमाणित किया और फिर 100 करोड़ से अधिक लोगों को मोबाइल के द्वारा कनेक्ट किया.”

 पीएम ने कहा कि- “भारत के पास जो दो प्रमुख शक्तियां हैं, वो हैं 𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭 और 𝐒𝐜𝐚𝐥𝐞. बिना Trust और Scale के, हम टेक्नॉलॉजी को कोने-कोने तक नहीं पहुंचा सकते. इस दिशा में भारत के प्रयासों की चर्चा आज पूरी दुनिया कर रही है.”

डिजिटल क्रांति की तरफ बढ़ रहा भारत- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “5G रोलआउट के 6 महीने बाद ही आज हम 6G की बात कर रहे हैं. ये भारत का कॉन्फिडेंस दिखाता है कि आज हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट भी सामने रखा है. ये अगले कुछ वर्षों में 6G रोलआउट करने का बड़ा आधार बनेगा.”

उन्होंने बताया कि- “आज का भारत डिजिटल क्रांति के अगले कदम की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश है. सिर्फ 120 दिनों में ही 125 से अधिक शहरों में 5G रोलआउट हो चुका है.” पीएम ने कहा कि- “देश के लगभग 350 जिलों में 5G सर्विस पहुंच गई है.”

 

ये भी पढ़ें- Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया 78,800 करोड़ का बजट, साफ, सुथरी दिल्ली और आधुनिक शिक्षा पर जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *