April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सच को डर कैसा केजरीवाल झूठा और मक्कार है- बीजेपी”, दिल्ली में लगाए गए ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ के पोस्टर

0
AAP vs BJP Poster War

AAP vs BJP Poster War: पीएम मोदी के बाद अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ (AAP vs BJP) पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’. इसके साथ ही पोस्टर में निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी लिखा है. ऐसे में आने वाले दिनों में बीजेपी और आप के बीच हमें और पोस्टर वार देखने को मिल सकते हैं.

केजरीवाल झूठा मक्कार है- मंजिदर सिंह सिरसा

बता दे कि पोस्टर में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (AAP vs BJP) का नाम लिखा है. उन्होंने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि- “सच बोलने में कैसा डरना इसलिए अपने नाम के साथ पोस्टर लगवा कर डंके की चोट पर कह रहा हूँ. शराब की दलाली खाने वाला केजरीवाल कट्टर बेईमान, मक्कार और झूठा है.”

गौरतलब है कि इससे पहले कल मंगलवार को दिल्ली में जगह-जगह पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. जिसपर लिखा था ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ.’ जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था और 6 लोगों को हिरासत में लिया था. जिसकी अरविंद केजरीवाल ने निंदा की थी.

आज आप का प्रदर्शन

वहीं, पोस्टर छापने और चस्पा करने को लेकर हुई कार्रवाई (AAP vs BJP) पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि- पीएम मोदी असुरक्षित’ और डरा हुआ महसूस कर रहे है. इसके साथ आप दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

आप नेताओं का नाम आया था सामने

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विरोध में ये आपत्तिजनक पोस्टर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए थे. जिसकी जानकारी होते ही पुलिस ने 2000 पोस्टरों को दीवारों से हटाया. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में पोस्टरों को जब्त भी किया है. इस मामले में आप नेताओं (AAP vs BJP)  का भी नाम सामने आया था.

जानकारी के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था और कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक पोस्टरों को अलग-अलग इलाकों में लगाया. अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है.

 

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते अचानक मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, हाईलेवल मीटिंग पीएम मोदी ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *