May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की 75वीं पुण्यतिथि आज, PM Modi समेत विभिन्न राजनीतिक हस्तियों ने अर्पित की बापू को श्रद्धांजलि

0
75th-death-anniversary-of-mahatma-gandhi

Mahatma Gandhi 75th Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज (30 जनवरी) 75वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. इस अवसर पर राजघाट में बापू की समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. पीएम ने कहा कि वह उनके गहन विचारों को याद करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बापू को नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं. मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जो राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए. बापू (Mahatma Gandhi) के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे.”

योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है. उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं.”

रक्षामंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बापू महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है. उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है.”

कांग्रेस ने किया बापू को नमन

कांग्रेस (Congress) ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि उन्हें याद किया. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. शांतिपूर्ण आंदोलन, प्रेम-भाईचारा व सत्याग्रह जैसी विरासत हमें बापू से ही मिली हैं, जिसकी राह पर आगे बढ़ हम भारत को जोड़ रहे हैं.”

बता दें कि हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख (सेना, वायु सेना और नौसेना) दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

1948 में हुई थी बापू की हत्या

Assassination of Mahatma Gandhi

गौरतलब है कि 30 जनवरी, 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या कर दी गई थी. इस समय उनकी उम्र 78 वर्ष थी. महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने शाम करीब 5 बजे गोली मारकर उस समय हत्या कर दी थी, जब वह दिल्ली के बिड़ला हाउस में शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे.

वह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया था. इसलिए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

 

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद नर्म पड़े स्वामी प्रसाद मौर्य के तेवर, विवादित बयान को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *