April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर की सीरीज में बराबरी, लो-स्कोरिंग मैच में स्पिन गेंदबाजों का रहा जलवा

0
IND vs NZ 2nd T20

IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मैच (IND vs NZ 2nd T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान न्यूजीलैंड  निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन ही बना पाई.

जवाब में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया. सीरीज का तीसरा और सबसे निर्णायक मुकाबला 1 फ़रवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारतीय स्पिनर्स का रहा जलवा

IND vs NZ 2nd T20

IND vs NZ 2nd T20: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने 21 रन जोड़ ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज 11-11 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद भारतीय स्पिनर्स की घुमती गेंदों के सामने कीवी टीम के सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आए और 100 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाए.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन कप्तान मिचेल सेंटनर ने बनाया. भारत की तरफ अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 2 विकेट हासिल किये. वही, चहल, कुलदीप यादव, हार्दिक पंडया, सुंदर और दीपक हूड्डा के खाते में 1-1 विकेट रहा.

आसान नहीं रहा लक्ष्य को हासिल करना

IND vs NZ 2nd T20

IND vs NZ 2nd T20: आसान से लक्ष्य को पूरा करना टीम इंडिया के लिए बिलकुल आसान नहीं रहा. भारत ने सबसे पहले चौथे ओवर में शुभमन गिल का विकेट गंवाया. गिल 11 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हुए. इशान किशन भी संघर्ष करते नजर आये और उन्होंने 32 गेंदों में 19 रन बनाये.

राहुल त्रिपाठी और वॉशिंगटन सुंदर क्रमशः 13 और 10 रन बनाकर आउट हुए. यहाँ से उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की और भारत को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. सूर्यकुमार 26 और और हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें : “सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर ले जाएंगे”, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *