April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर ले जाएंगे”, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

0
Suryakumar Yadav

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे हैं. खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप के मौजूदा नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है.

पोंटिंग का मानना है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी-20 क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के लिए एक बड़े मार्गदर्शक साबित होंगे. युवा पीढ़ी उनकी बल्लेबाजी शैली से प्रेरणा लेगी और वह फटाफट क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर एक नए मुकाम तक ले जाएंगे.

पिछले साल काफी शानदार रहा था प्रदर्शन

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के लिए पिछले साल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने 31 मैचों में 1164 रन बनायें और वह एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले टी20 इतिहास के महज दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज भी बने.

उनसे पहले केवल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए थे. रिजवान ने साल 2021 में 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1326 रन बनाए थे.पिछले साल टी20 क्रिकेट में सूर्या (Suryakumar Yadav) का औसत 46.56 और स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा.

सूर्या के बल्ले से पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक देखने को मिले. साल 2022 में उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 68 छक्के लगाए. जो फॉर्मेट के इतिहास में एक वर्ष में किसी के द्वारा सबसे ज्यादा छक्के थे. इससे पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम था. रिजवान ने 2021 में 42 छक्के लगाए थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हैं व्यस्त

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) टी20 सीरीज में व्यस्त हैं. रांची में पहले टी20 में मुश्किल परिस्थितियों में सूर्या ने 47 रन की पारी खेली थी. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

मैच की बात करें तो पहले बलेबाजी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खडा किया. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पायी.

यह भी पढ़ें : भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ने हासिल की पहली जीत, पहले टी20 में भारत को 21 रनों से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *