April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जल्द जारी होगा 75 रुपए का सिक्का, जानें कैसा होगा डिजाइन?

0
New Parliament Building
75 RS Coin : नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के मौके पर सरकार 75 रुपए का सिक्का जारी कर सकती है। बता दें कि 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करने वाले हैं जिसके कारण सियासत में गरमा गरमी का माहौल बना हुआ है।
ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से यह ऐलान किया गया है कि संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपए का सिक्का (75 RS Coin) जारी किया जाएगा।

कैसा होगा 75 रुपए का सिक्का

75 RS Coin (News in Hindi)

यह सिक्का (75 RS Coin) गोलाकार मे होगा जिसका क्षेत्रफल 44 मिलीमीटर होगा। इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। इस सिक्के को बनाने में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक से मिलाकर बनाया जाएगा। इस सिक्के के किनारों पर 200 कंगूरे बनाए गए हैं। इस सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा।

इसके अलावा इस सिक्के (75 RS Coin) पर अशोक स्तंभ की प्रतिमा भी होगी। इस सिक्के की बाईं ओर देवनागरी भाषा में भारत और इग्लिश में इंडिया लिखा होगा। इसके साथ ही इस सिक्के पर देवनागरी भाषा में संसद भवन लिखा जाएगा और इसके नीचे नए संसद भवन की तस्वीर बनी होगी। सिक्कें को संविधान की पहली अनुसूची के आधार पर डिजाइन किया जाएगा।

विपक्षी दल क्यों कर रहे बहिष्कार

New Parliament Building

बता दें कि 28 मई को देश के प्रधानमंत्री के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था। नए संसद भवन को बनाने में 1200 करोड़ रुपए का खर्च आया है। प्रधानमंत्री के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी दलों में नाराजगी देखने को मिल रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि इस संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए।

इसा वजह से 20 विपक्षी दलों ने संसद भवन के नए परिसर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि लोकसभा स्पीकर संसद के संरक्षक होते हैं और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रधानमंत्री को संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसे में विपक्षी दलों का राजनीति करना गलत है।

यह भी पढ़ें : इतने बजे से शुरू होगा नए संसद भवन के उद्घाटन का समारोह, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *