May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

तुर्किये में भूकंप के बाद सामने आई नई मुसीबत, 300 KM तक खिसकी जमीन, अब तक 23 हजार से अधिक लोगों की मौत

0
300 km of land shifted after Turkey earthquake

Turkey Earthquake: 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप का दंश तुर्किये (Turkey Earthquake) अभी भी झेल रहा है. खबरों के अनुसार भूकंप में मरने वालों की संख्या 23,700 से अधिक है. वहीं, 65 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस बीच तुर्किये के लिए एक नई मुसीबत सामने आई है. दरअसल भूकंप (Turkey Earthquake) के बाद तुर्की की जमीन खिसक गई है.

300 कीलोमीटर तक खिसकी जमीन

आपको बता दें कि सीरिया समेत 4 देशों में आए भूकंप (Turkey Earthquake) को लेकर अमेरिका की एक संस्था (U.S. Geological Survey) ने भूकंप की स्टडी की थी. जिसके बाद संस्था ने सैटेलाइट इमेज को जारी करते हुए इस बात की पुष्टी की है कि भूकंप के बाद तुर्कीये की जमीन अपने स्थान से खिसक गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार भूमध्य सागर के उत्तरपूर्वी सिरे से उत्तर-पूर्व में 300 किलोमीटर (190 मील) उत्तर-पूर्व में दो दरारों का लंबा फैलाव है. गौरतलब है कि 6 फरवरी सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे दो बड़े झटकों में से पहला क्षेत्र हिला था. शुक्रवार को कॉमेट के एक ट्वीट के अनुसार, 125 किलोमीटर (80 मील) लंबी दूसरी दरार दूसरे भूकंप के दौरान लगभग नौ घंटे बाद खुली. इन दो दरारों की हड़ताली लंबाई इस बात का प्रमाण है कि भूकंप (Turkey Earthquake) से बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है.

भूंकप ग्रस्त क्षेत्र को स्कैन करता है सेंटिनल -1

सेंटिनल -1

आपको बता दें कि तुर्किये में आए भूकंप (Turkey Earthquake) के बाद सेंटिनल -1 उपग्रह द्वारा शुक्रवार की सुबह तस्वीरों के इस डेटा को एकत्र किया गया था. जो 700 किलोमीटर (435 मील) की ऊंचाई पर तुर्की के उत्तर से दक्षिण की ओर यात्रा करता था. सेंटिनल -1 उपग्रह दिन और रात किसी भी समय जमीन का पता लगा सकता है. वह बार-बार ग्रह के उस क्षेत्र को स्कैन करता है जो भूकंप से ग्रस्त है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस-वामदल गठबंधन ने चुनाव से ठीक पहले खेला बड़ा दांव, इस आदिवासी युवा को बना सकती है त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *