आज ही के दिन सिक्सर किंग ने रचा था इतिहास, अग्रेज गेंदबाज की छह लगातार गेंदों को पहुँचाया था बाउंड्री के पार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अपना समय अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रहे हैं. युवी हाल ही में पिता बने हैं और बच्चे की देखरेख में पत्नी हेजल कीज का हाथ बटा रहे हैं. आज का दिन युवी (Yuvraj Singh) के क्रिकेट करियर में काफी ख़ास महत्त्व रखता है. दरअसल आज ही के दिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.
स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाए थे लगातार छह छक्के
It's been 15 years since Yuvraj Singh's carnage on Stuart Broad by smashing him for 6 sixes in an over. What an unforgettable event that was for India! pic.twitter.com/eZL7KSLAI0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2022
साल 2007 में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में भारत की युवा टीम फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैम्पियन बनी थी. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह लगातार छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था.
युवराज (Yuvraj Singh) ने इस मैच में सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे. उनका यह रिकॉर्ड अब तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने की रिकॉर्ड युवी के नाम है. इस ताबड़तोड़ पारी से पहले युवी का इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ के साथ झड़प हुई थी.
साल 2011 में बनाया टीम इंडिया को विश्वविजेता
टी20 वर्ल्ड कप के बाद घरेलु सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत को विश्वविजेता बनाने में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का सबसे अहम योगदान रहा था. उन्होंने बल्ले के साथ 362 रन बनाए और 15 विकेट भी लिए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीता.
वह क्रिकेट के इतिहास में पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने एक ही सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए थे और 15 विकेट भी लिए थे. हालाँकि इसी साल उन्हें कैंसर की शिकायत हुई और उसके बाद उनका करियर कभी भी पहले की तरह उड़ान नहीं भर पाया और आखिरकार उन्होंने साल 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें : इन 5 दिग्गज विदेशी खिलाडियों को बिल्कुल पसंद नही करते हैं भारतीय फैंस, बद्तमीज का दिया हुआ है टैग