May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विधानसभा में योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ का बजट, जानें किस फिल्ड में कहां-कहां मिला कितना पैसा?

0
Yogi gov present UP Budget 2023 of 7 lakhs

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज 22 फरवरी बुधवार को योगी सरकार का बजट (UP Budget 2023) पेश किया गया. सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी सदन में मौजूद रहे. बजट (UP Budget 2023) पेश होने से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं.

सुरेश खन्ना ने शायराना अंदाज में पढ़ा बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायराना अंदाज में बजट (UP Budget 2023) पढ़ना शुरू किया. उन्होंने कहा, “योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को.” वित्त मंत्री ने कहा कि- ” दुग्ध उत्पादन, गन्ना, चीनी उत्पादन और एथेनॉल की आपूर्ति में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है. कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है.

बजट (UP Budget 2023) में प्रदेश को क्या मिला

UP Budget Session 2023

  1. यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान
  2. झांसी और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ का एलान
  3. कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
  4. स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 12 हजार 650 करोड़ खर्च करने का एलान
  5. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में खर्च हुए 51 हजार करोड़
  6. कानून और शान्ति व्यवस्था के लिए तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन
  7. प्रदेश में 21 एयरपोर्ट होंगे क्रियाशील
  8. वृद्धावस्था व किसान पेंशन योजना हेतु 7248 करोड़ रूपये प्रस्तावित
  9. टैबलेट / स्मार्टफोन देने हेतु 3600 करोड़ रूपये प्रस्तावित

‘विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बजट’

बजट (UP Budget 2023) पेश होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.”

सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- “निःसंदेह, यह बजट (UP Budget 2023) आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन (नजरिये) के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा.”

 

ये भी पढ़ें- फीडबैक यूनिट मामले में बढ़ी मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने डिप्टी सीएम के खिलाफ मुकदमा चलाने की दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *