May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फीडबैक यूनिट मामले में बढ़ी मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने डिप्टी सीएम के खिलाफ मुकदमा चलाने की दी मंजूरी

0
Manish Sisodia

Feedback Unit Case: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जासूसी मामले ‘फीडबैक यूनिट केस’ में मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि 8 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एलजी से मंजूरी मांगी थी. जिसे एलजी ने सीबीआई के अनुरोध को गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को भेज दिया था. इसे अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है.

क्या है फीड बैक यूनिट केस?

Manish Sisodia Arvind Kejriwal

दरअसल अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने साल 2015 विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद एक फीडबैक यूनिट (FBU) का गठन किया. जिसका काम विभागों, संस्थानों, स्वतंत्र संस्थानों की निगरानी करना था.

इसके साथ यहां के कामकाज पर प्रभावी फीडबैक देना था. जिसके आधार पर सरकार जरूरी सुधारों का एक्शन ले सके. लेकिन सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जिस काम के लिए फीडबैक यूनिट का गठन किया था.उसके अवाला वह खुफिया राजनीतिक जानकारियां जुटाने में भी लग गई. वह किसी व्यक्ति की राजनीतिक गतिविधियों, उससे जुड़े संस्थानों और आप के राजनीतिक फायदे वाले मुद्दों के लिए जानकारी जुटाने लगी.

सीबीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक फीडबैक यूनिट ने अब तक 700 केसों की जांच की, इनमें 60% राजनीतिक थे या फिर ऐसे, जिनका उनके काम से कोई लेना देना ही नहीं था. सीबीआई ने मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को भी आरोपी बनाया है.

सिसोदिया ने कही ये बात

वहीं, दूसरी तरफ गृह मंत्रालय द्वारा जांच की मंजूरी मिलने के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का भी रिएक्शन सामने आया है. सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “अपने प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है.” उन्होंने लिखा, “जैसे जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे.”

बीजेपी ने किया फैसले का स्वागत

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ मुकदमा चलाने के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने कहा कि बीजेपी ने ये मुद्दा कई बार उठाया है. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने एक यूनिट बनाई, कैमरा खरीदे गए और तमाम अफसरों को इसके अंदर नियुक्त किया गया था. गैर-कानूनी तरीके से इन्होंने कई मीडिया संस्थानों के अफसरों की भी जासूसी करवाई है.”

 

ये भी पढ़ें- अयोध्या में 101 फीट ऊंचा बनेगा योगी आदित्यनाथ का मंदिर, भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया निमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *