May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Yogi Adityanath ने ग्रेजुएट छात्रों को दी बड़ी सौगात, बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को मिलेगा हर महीने 9 हजार का भत्ता

0
Yogi Adityanath will give allowance to graduate students

Apprentice Allowance: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस के मौके पर ग्रेजुएट छात्रों को बड़ी सौगात दी. सीएम योगी ने बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिसशिप देने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार (Yogi Adityanath) के इस फैसले से राज्य में करीब साढ़े 7 लाख छात्रों को अप्रेंटिस भत्ता का लाभ मिलेगा.

ज्यादा से ज्यादा रोजगार देना मकसद- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के 74वें स्थापना दिवस ‘यूपी दिवस’ के अवसर पर गोमतीनगर स्थित अवध शिल्प ग्राम में अप्रेंटिसशिप देने की घोषणा की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- “इस अप्रेंटिशिप योजना का लाभ अभी तक सिर्फ टेक्निकल से जुड़े छात्रों को ही मिल रहा था. लेकिन अब बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी अप्रेंटिसशिप के अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रेजुएट हुए युवाओं को कंपनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने के अवसर दिया जाएगा.”

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि- “योजना के तहत इन युवाओं को अप्रेंटिस भत्ता भी दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रेजुएट हुए छात्रों को नौकरी दी जाएगी. जिस कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में 30 से ज्यादा लोग लोग काम करते हैं. उन कंपनियों को इन छात्रों को मौका देना होगा. जिससे बरोजगार छात्रों को रोजगार का साधन उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि- हमारी इस योजना मकसद है ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना है.”

हर महीने 9 हजार मिलेगा भत्ता

Yogi Adityanath

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ट्रेनिंग के दौरान एक साल तक 7 लाख से ज्यादा बेरोजगार छात्रों को 9000 रुपए प्रतिमाह का भत्ता देगी. जो ऑर्गेनाइजेशन ऐसे छात्रों को काम देगी उन ऑर्गेनाइजेशन को केंद्र सरकार और राज्य सरकार पैसा देगी. सरकार के इस नई स्कीम को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से भी मंजूरी मिल चुकी है.

 

ये भी पढ़ें- JNU के बाद जामिया में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर भारी बवाल, गेट पर लगा ताला, हिरासत में लिए गए छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *