May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कहा हमारे लिए यह सौभाग्य की बात

0
Yogi Adityanath unveiled statue of Maharana Pratap

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  आज 17 फरवरी शुक्रवार को बांदा दौरे पर हैं. जहां उन्होंने महाराणा प्रताप और महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दोनों महापुरूषों के स्वदेश व स्वधर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि यहां स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा वर्तमान के साथ-साथ भावी पीढ़ी के लिए प्रेरक होगी.

सीएम योगी ने कही ये बात

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तय कार्यक्रम के मुताबिक 1 बजे के करीब कार्यक्रम स्थल महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे. जहां मौजूद स्थानीय नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत के बाद उन्होंने बटन दबाकर महाराणा प्रताप की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि- “मेरी इच्छा थी कि अगर महाराणा प्रताप के नाम पर कुछ किया जा सके तो सौभाग्य की बात होती होगी.”

28 वर्ष की उम्र में राणा ने संभाली थी सत्ता

Yogi Adityanath

महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “महाराणा प्रताप का प्रेरणादायक जीवन चरित्र हमको सदैव स्वदेश और स्वधर्म के प्रति समर्पण के भाव के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा. महाराणा प्रताप ने 28 वर्ष की उम्र में मेवाड़ और चित्तौड़ की सत्ता संभाली. तब यह दोनों राज्य मुगल शासक अकबर के कब्जे में थे. लेकिन उन्होंने अपने पराक्रम के बल पर कुछ ही वर्षों में दोनों को हासिल किया और सभी के लिए प्रेरणादायी बन गए.”

कालिंजर महोत्सव का भी किया उद्घाटन

प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम संपन्न करने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कालिंजर महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत के लिए रवाना हो गए. बता दें कि ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग सीएम का यह पहला दौरा है. जहां उन्होंने तीन दिवसीय कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन किया.

इस दौरान वह वहां आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री अधिकारियों से बातचीत कर विकास कार्य की समीक्षा करेंगे. वहीं, वहां की विकास की योजनाओं के बारे में आगे की रूपरेखा पर भी चर्चा करेंगे.

 

ये भी पढ़ें- “प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए रची जा रही हैं विदेशी साजिशें- स्मृति ईरानी” जॉर्ज सोरोस राजनीतिक दलों को कर रहा है फंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *