April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए रची जा रही हैं विदेशी साजिशें- स्मृति ईरानी” जॉर्ज सोरोस राजनीतिक दलों को कर रहा है फंडिंग

0
Smriti Irani

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के खिलाफ की जा रही विदेशी साजिशों का खुलासा किया है. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस (George Soros) भारत में राजनीतिक दलों को फंडिंग करके लोकतांत्रक ढ़ंग से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना चाहता है.

‘पीएम मोदी अटैक का मुख्य बिंदु’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि- जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने यह एलान किया है कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे, यह भारत पर हमला है और इस हमले का जवाब हर भारतीय को मुंहतोड़ तरीके से देना चाहिए.”

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि- “जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने यह भी कहा कि वो पीएम मोदी को अपने अटैक का मेन प्वाइंट बनाएंगे. सोरोस ने एलान किया है कि वो हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के जरिए एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगा जो हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि उसके फायदे के लिए काम करेगा. उन्होंने कहा कि- “जॉर्ज सोरोस जैसे व्यक्ति चाहते हैं कि एक कमजोर देश हो, जिसमें एक कमजोर सरकार हो और जो उनके दिशा-निर्देश अनुसार चले. लेकिन ये एक नया हिंदुस्तान है.”

‘गलत इरादों के सामने नहीं झुकाएंगे सर’

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे कहा कि- “आज देश की जनता को एक नागरिक होने के नाते मैं यह आह्वान करना चाहती हूं कि एक विदेशी ताकत, जिसके केंद्र में हैं एक व्यक्ति जिनका नाम है जॉर्ज सोरोस. उन्होंने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट करेंगे.

आज जॉर्ज सोरोस (George Soros) को हम एकसुर में यह जवाब दें कि लोकतांत्रिक परिस्थितियों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे. हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया है, आगे भी हराएंगे.”

पीएम मोदी को लेकर उठाया था सवाल

आपको बता दें कि दरअसल जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने फाइनेंशियल टाइम्स में लिखे एक लेख में पीएम मोदी पर हमला बालो था. उन्होंने पीएम पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा था कि अडानी की वजह से पीएम मोदी कमजोर हुए हैं, और उनको अब संसद और निवेशकों को जबाव देना होगा.

सोरोस ने कहा था कि इस वजह से शेयर बाजार में बिकावली आई है, और इससे भारत में लोकतंत्र का पुनरुद्धार होगा. सोरोस के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है.

 

ये भी पढ़ें- ऋचा सिंह और रोली तिवारी को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, पार्टी ने निष्कासित करते हुए दिया ये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *