March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऋचा सिंह और रोली तिवारी को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, पार्टी ने निष्कासित करते हुए दिया ये निर्देश

0
Samajwadi Party expelled Richa Singh and Roli Tiwari

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने स्वामी प्रसाद मौर्य और पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करने के लिए पार्टी की दो महिला नेता रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. सपा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि “श्रीमती रोली तिवारी मिश्रा और सुश्री ऋचा सिंह को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से निष्कासित किया जाता है.” बता दें कि दोनों नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान का खुलकर विरोध कर रही थी.

एक्शन के साथ ही पार्टी ने दिया ये निर्देश

दरअसल,स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरित मानस विवादित बयान पर सपा के कई नेताओं ने नाराजगी जताई. जबकि पार्टी के दो नेता रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खुलकर विरोध किया. दोनों की ओर से ट्विटर पर जमकर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की गई. जिसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उनके खिलाफ एक्शन लेते दोनों को निष्कासित कर दिया.

इसके साथ ही सपा (Samajwadi Party) ने एक लेटर जारी करते हुए कहा कि- “सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निर्देश दिया है कि सभी कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और टीवी पैनलिस्ट को यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि सपा डॉ. लोहिया के आदर्शों से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद में आस्था रखती है.”

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आगे लिखा, “सभी को साम्प्रदायिक मुद्दों पर बहस से परहेज करना चाहिए. हमें राजनीतिक चर्चा और बुनियादी सवालों पर ही अपना पूरा ध्यान रखना है. धार्मिक मुद्दा संवेदनशील मुद्दा है. हमें अनायास उससे संबंधित बहसों में नहीं उलझना चाहिए. कृपया अपने टीवी चैनलों की बहस में इसका ध्यान रखें.”

ऋचा सिंह ने मौर्य को बताया था घुमंतू नेता

ऋचा सिंह

आपका बता दें कि ऋचा सिंह ने एक ट्वीट में स्वामी प्रसाद मौर्य को घुमंतू नेता तक कह दिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि- घुमंतू नेता कब क्या कहेंगे कुछ भरोसा ही नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को टैग करते कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को सपा प्रमुख के लिए पूर्व में दिये गए बयान पर माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें यह बताना चाहिए कि वे तब गलत थे या अब ?

 

ये भी पढ़ें- ब्रिटिश सासंद बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को बताया घटिया पत्रकारिता का उदाहरण, इस बात से जताई सहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *