May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“UP को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा बजट- योगी आदित्यनाथ” अखिलेश और शिवपाल ने कही ये बात

0
Yogi Adityanath on UP Budget 2023

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज 22 फरवरी बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने योगी सरकार का बजट (UP Budget 2023) पेश किया. सदन में योगी सरकार की ओर से पेश किए गए 6.90 लाख करोड़ के बजट पर तमाम विपक्षी दल अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बजट पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.

अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा बजट- योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष का बजट (UP Budget 2023) प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई. अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.”

अखिलेश यादव ने कही ये बात

Akhilesh Yadav
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सरकार के बजट (UP Budget 2023) को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि- “ये बजय दिशाहीन बजट दिखाई देता है. मुझे लगता है कि ये सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी नहीं बना पाएगी. यहां इज यफ डूइंग क्राइम है, इज ऑफ डूइंग मुकदमा है. राज्य में गाने पर मुकदमा हो रहा है. इसमें जातीय जनगणना के लिए कोई बजट नहीं है.” गौरतलब है सपा ने बजट सत्र के पहले दिन ही जातीय जनगणना कराने की मांग की थी.

नौकरशाही के नाम बजट- शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि -“आज का बजट (UP Budget 2023) नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम.” वहीं बजट से पहले सपा नेता ने कहा, “एक बार फिर यह बजट मुकम्मल छलावा होगा.”

 

ये भी पढ़ें- भारत में किसी भी समय आ सकता है बड़ा भूकंप, भू वैज्ञानिक ने चेतावनी देते हुए कहा लगातार खिसक रही है धरती की परतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *