May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Yogi Adityanath ने अरविंद केजरीवाल को बताया आतंकवाद का सच्चा हितैषी, बदले में मिला ये जवाब…

0
Yogi Adityanath on Arvind Kejriwal

Yogi Adityanath on Arvind Kejriwal: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं. जहां वे आयोजित जनसभा और रैलियों को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस बीच गुजरात के गीर सोमनाथ में योगी आदित्यनाथ रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. संबोधन के दौरान सीएम योगी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर करारा वार करते हुए उन्हें आतंकवाद का सच्चा हितैषी बताया.

केजरीवाल आंतकवादियों का सच्चा हितैषी- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रैली को संबोधित करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर बड़ी बात कही. सीएम योगी ने कहा कि- “यह जो दिल्ली से आम आदमी पार्टी का नमूना आया है, वह आतंकवादी का सच्चा हितैषी है. इन्होने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया और जब भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो वे इसका सबूत मांगते हैं.”

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि- “एकतरफ पाकिस्तान चिल्ला रहा था कि भारतीय सेना ने हमारी कमर तोड़ दी वहीं, दूसरी ओर आम आदमी इसका भी प्रमाण मांग रही थी.” उन्होंने कहा कि- “आतंकवाद और भ्रष्टाचार आम आदमी पार्ट्री और उनके नेताओं के जीन में है. ये (आप) लोग आतंकवादी के समर्थक हैं और इन्हें वोट देकर अपने वोट को बर्बाद न करें.”

केजरीवाल ने दिया ये जवाब

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा लगाए गए आरोप पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी पलटवार किया. केजरीवाल ने सीएम योगी के इस बयान वाले वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा कि- “अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना. अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना.”

गौरतलब है कि अगले महीने की 1 और 5 दिसंबर को गुजारत विधानसभा के लिए चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलो में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर खुलकर आरोप और प्रत्यारोप लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP Manifesto: बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र, 20 लाख रोजगार समेत किए ये बड़े वादे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *