May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WI vs IND : सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
WI vs IND

WI vs IND 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को भी अपने नाम कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वही मेजबान वेस्टइंडीज की नजर इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के ऊपर रहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इस मैच (WI vs IND) से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

विराट कोहली के लिए ख़ास मुकाबला

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह मुकाबला (WI vs IND) बेहद ही ख़ास होने वाला है. दरअसल इस मुकाबले में विराट अपना 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे. पहले टेस्ट में विराट ने शानदार अर्धशतक जमाया था. ऐसे में इस दूसरे मुकाबले में वो अपने फॉर्म को बरकरार रख एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे.

वही यह मुकाबला एक और मामले में बेहद ही ख़ास है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज की टीमें एक दूसरे के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 30 में वेस्टइंडीज को और 23 में भारत को जीत हासिल हुई है. 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. लेकिन बीते 21 वर्षों से वेस्टइंडीज ने भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. इस दौरान दोनों टीमों ने 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें भारत को 15 में जीत हासिल हुई है. नौ टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

WI vs IND

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7 बजे से शुरू होगा. टॉस का समय 6:30 बजे का है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

WI vs IND

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. ऐसे में डीडी फ्री डिश पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण का आनंद आप फ्री में उठा सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा और फैन कोड एप पर भी किया जायेगा. जिओ सिनेमा पर इस मैच का लाइव आनंद उठाने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नही करना पड़ेगा. वही फैन कोड पर इसके लिए आपकों कुछ पैसे खर्च करने होंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

WI vs IND

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.

वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *