September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मणिपुर घटना को लेकर पीएम ने तोड़ी चुप्पी, मानसून सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुःख

0
Manipur Voilence

Manipur Violence: आज संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2023) का पहला दिन है. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मणिपुर हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने मीडिया से कहा कि मणिपुर घटना (Manipur Violence) से काफी दुखी हूँ. मणिपुर में उन दोनों बेटियों के साथ जो हुआ वह बहुत शर्मनाक है. कांग्रेस, आप, टीएमसी सहित सभी विपक्षी दलों ने इस घटना कि निंदा की और उसी के सरकार को निशाना बनाया. इस घटना को विपक्ष संसद में उठाने की जोरशोर से तयारी की है.

मणिपुर घटना पर मोदी ने क्या कहा?

Manipur Voilence

पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर घटना से काफी आहत हूँ. मणिपुर में उन दोनों बेटियों के साथ जो हुआ वह बहुत शर्मनाक है. इस घटना ने पुरे देश को शर्मशार कर दिया है. पुरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि इस घटना में शामिल किसी भी दोषी को छोड़ा नही जाएगा. उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

पीएम ने कहा कि आज जब हम लोकतंत्र के इस मंदिर में सावन के पवित्र महीने में मिल रहे हैं, मुझे विश्वास है कि सभी सांसद मिलकर इसका उपयोग लोगों के अधिकतम कल्याण के लिए करेंगे और सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. आपको बता दें कि मणिपुर में दो लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद मणिपुर सीएम (Manipur CM) एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) को कांग्रेस (Congress) ने इस्तीफा देने को कहा.

सरकार पर विपक्ष का हमला

मणिपुर घटना पर पीएम की चुप्पी को लेकर सभी राजनितिक दल सवाल उठा रहे है और उनके विदेशी दौरे को लेकर तंज कस रहे है. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा (Rahul Gandhi) जब इस पूर्वोत्तर राज्य में भारत की अवधारणा पर हमला किया जा रहा है तो विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (India) चुप नहीं रहेगा.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि समाज में सबसे ज्यादा हिंसा देश की महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है और उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंदकर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं? इनके अलावा, दिल्ली सीएम केजरीवाल(CM Kejriwal), टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है.

यह भी पढ़े : Manipur Violence : मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हैवानियत, दिनदहाड़े निर्वस्त्र करके घुमाया, खेत में ले जाकर सामूहिक बलात्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *