May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जानें कौन है कैलासा देश की प्रतिनिधि विजयप्रिया नित्यानंद?, जिन्होंने भारत के खिलाफ उगला जहर हिंदू धर्म को लेकर कही ये बात

0
Who is Vijayapriya Nithyananda the Kailasa representative at UN

कैलासा: स्वघोषित हिंदू राष्ट्र कैलासा की राजनयिक विजयप्रिया नित्यानंदा (Vijayapriya Nithyananda) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल हालही में विजयप्रिया नित्यानंदा (Vijayapriya Nithyananda) ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत के खिलाफ बयान दिया था.

बैठक में उन्होंने यह दावा किया था कि भारत ने उनके गुरु नित्यानंद (Nityananda) को प्रताड़िता किया है. बता दें कि ये वही नित्यनांद है, जिसपर साल 2019 में रेप और बच्चों के अपहरण के केस भारत ने भगोड़ा घोषित किया है.

यूएन में कैलासा का किया प्रतिनिधित्व

बता दें कि हाल ही में जिनेवा में हुए संयुक्त राष्ट्र की एक सार्वजनिक बैठक में बोल रही एक भगवाधारी महिला की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. भारत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए तांत्रिक नित्यानंद ने उसकी तस्वीरें पोस्ट की और कहा कि- मा. विजयप्रिया नित्यानंद ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा का प्रतिनिधित्व किया. तस्वीरों में विजयप्रिया नित्यानंदा (Vijayapriya Nithyananda) को भगवा रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है, जिसके गले में रुद्राक्ष और माथे पर मांग टीका लगा हुआ है.

कौन है विजयप्रिया नित्यानंदा?

विजयप्रिया नित्यानंदा (Vijayapriya Nithyananda) की पहचान संयुक्त राष्ट्र में कैलासा राज्य के स्थायी राजदूत के रूप हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अमेरिका में रहती हैं, उन्होंने 2014 में कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा से माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई की है. नित्यानंद द्वारा बनाए गए आभाषी हिंदू देश कैलाश में विजयप्रिया एक राजनयिक का दर्जा प्राप्त है. विजयप्रिया के दाहिने हाथ पर नित्यानंद का टैटू भी बना हुआ है, जैसा कि तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है.

विजयप्रिया ने यूएन में अपने बयान में कहा कि-भारत ने उनके गुरु नित्यानंद को प्रताड़ित किया है. हालांकि बाद में, विजयप्रिया नित्यानंदा (Vijayapriya Nithyananda) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि संयुक्त राज्य कैलास भारत को उच्च सम्मान देता है. हम भारत सरकार से इन हिंदू विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं जो एसपीएच और कैलासा के खिलाफ हमला करना और हिंसा को उकसाना जारी रखते हैं.

नित्यानंद ने बनाया आभाषी हिंदू राष्ट्र

दरअसल भारत से भगोड़ा घोषित होने के बाद खुद को भगवान बताने वाला विवादास्पद धर्मगुरु नित्यानंद ने अपना एक अलग ही देश बना लिया है. जिसे, उसने रिपब्लिक ऑफ कैलासा का नाम दिया है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू राष्ट्र कहते हुए नित्यानंद ने अपील कि है की जो लोग भी हिंदू धर्म की बेखौफ प्रैक्टिस करना चाहें, वे यहां आ सकते हैं.

इतना ही नहीं, देश की आधिकारिक वेबसाइट बन गई, जिसमें वहां के झंडे और बाकी तामझाम के बारे में बताया गया है. बाकि देशो की तरह कैलासा ने भी अपनी करेंसी बनाई है जिसे कैलासियन डॉलर कहते हैं.नित्यानंद ने कहा है कि उसने दूसरे देशों के साथ करार भी कर रखा है ताकि financial लेनदेन चलता रहे. कैलासा में अपना स्वतंत्र शासन होने का दावा किया जा रहा है.

इसमें गृह मंत्रालय , रक्षा मंत्रालय और आवास, मानव संसाधन और शिक्षा जैसे दूसरे मंत्रालय भी है. कैलासा की प्रतिनिधि विजयप्रिया नित्यानंदा (Vijayapriya Nithyananda) ने नित्यानंद को ‘हिंदू धर्म में सबसे सर्वोच्च गुरू’ बताया. इसके साथ ही उन्होंने UN की मीटिंग में नित्यानंद को सुरक्षा देने की मांग की.

 

ये भी पढ़ें- महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने खोली सिसोदिया, जैन और केजरीवाल की पोल, कहा- गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी सभी ने किया घोटाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *