May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कर्नाटक में बीजेपी विधायक के बेटे के आफिस और घर से कैश ही कैश बरामद, नोट गिनते-गिनते अधिकारियों के छूटे पसीने

0
Karnataka Bribe

Karnataka Bribe : राज्य में लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग (Karnataka Bribe) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ने यहां बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार के एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

इसके साथ ही लोकायुक्त की टीम ने विधायक पुत्र के घर से छह करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं. छापेमारी और कैश बरामद (Karnataka Bribe) होने के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की राज्य सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया की है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल लोकायुक्त की टीम को रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद की गई कार्रवाई में टीम ने गुरुवार (2 मार्च) शाम को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) कार्यालय पर रेकी की. इस दौरान टीम ने विधायक के पुत्र प्रशांत मदल को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते (Karnataka Bribe) रंगे हाथों पकड़ लिया.

लोकायुक्त सूत्रों ने कहा कि प्रशांत कथित तौर से अपने पिता की ओर से रिश्वत की ‘पहली किस्त’ ले रहे थे. वहीं, बेटे की गिरफ्तारी के बाद मदल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

घर से 6 करोड़ बरामद

बता दें कि इस कार्रवाई में पुलिसकर्मियों को केएसडीएल कार्यालय से नकदी से भरे तीन बैग (Karnataka Bribe) भी मिले. लोकायुक्त के अधिकारियों ने प्रशांत के पकड़े जाने के तुरंत बाद उसके घर पर छापा मारा और शुक्रवार (3 मार्च) को भी अपना अभियान जारी रखा.

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने प्रशांत के घर से छह करोड़ रुपये नकद बरामद किए. वहीं, मामले में आरोपी विधायक ने इसे अपने परिवार के खिलाफ साजिश बताया है. वहीं, सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि किसी पार्टी का लिहाज किए बगैर भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार एक्शन लेगी.

दो बार से विधायक हैं मदल

आपको बता दें कि मदल विरुपक्षप्पा दावणगेरे जिले के चन्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक हैं. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपने हलफनामे में 5.73 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था. 2013 के चुनावों में, उन्होंने 1.79 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.

गौरतलब है किकर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में लोकायुक्त की ये कार्रवाई (Karnataka Bribe) चर्चा विषय बना हुआ है. विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें- जानें कौन है कैलासा देश की प्रतिनिधि विजयप्रिया नित्यानंद?, जिन्होंने भारत के खिलाफ उगला जहर हिंदू धर्म को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *