April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ममता बनर्जी ने अकेले खुद के दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कांग्रेस और बीजेपी को लेकर कही ये बात

0
Mamata Banerjee

Mamata Banerjee On Lok Sabha Elections: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. केंद्र की मौजूदा सरकार जहां एक बार फिर से वापसी का दांवा ठोक रही है. वहीं, विपक्ष एक साथ महागठबंधन कर केंद्र को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कर रहा है.

इस बीच गठबंधन बनने से पहले ही तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर गठबंधन की राह देख रही अन्य दलों को करारा झटका दिया है.

लोगों के बूते लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- ममता

Mamata Banerjee

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस बयान से करारा झटका लगा है. ममता ने आम चुनाव 2024 के लिए किसी गठबंधन की संभावना से इंकार करते हुए कहा है कि- “उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. “

सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि- “तृणमूल कांग्रेस अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव लोगों के समर्थन के बूते अकेले ही लड़ेगी. उन्‍होंने कहा, 2024 में हम तृणमूल कांग्रेस और लोगों के बीच गठबंधन देखेंगे. हम किसी अन्‍य राजनीतिक पार्टी के साथ नहीं जाएंगे, हम लोगों के समर्थन से लड़ेंगे. मुझे विश्वास है कि जो लोग भाजपा को हराना चाहते हैं वे निश्चित रूप से टीएमसी को वोट देंगे.”

त्रिपुरा में नहीं खुला टीएमसी का खाता

Mamata Banerjee

बता दें कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 2 मार्च को आए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों के संदर्भ में कहा कि- “जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, मेरा विश्‍वास है कि वे हमारे पक्ष में वोट करेंगे. इसके साथ ही मेरा यह भी मानना है कि जो लोग माकपा और कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, वास्‍तव में एक तरह से वे बीजेपी को ही वोट दे रहे हैं. यह सच्‍चाई आज ही सामने आ गई है.” गौरतलब है कि त्रिपुरा के 60 सदस्‍यीय विधानसभा में टीएमसी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है.

कांग्रेस ने कही ये बात

Rahul Gandhi Mamta Banerjee
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस बयान पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा, “ममता बनर्जी अपनी पार्टी की नेता है और हमारी पार्टी के अपने नेता हैं. जो भी उनको सही लगेगा वो अपनी पार्टी को लेकर तय करेंगी.” पार्टी ने ये भी कहा कि समान विचारधारा के दलों के लिए हमारे सभी दरवाजे खुले हैं. ममता बनर्जी और कांग्रेस के आमने-सामने आने के बाद विपक्षी एकता को एक बार झटका लगता हुआ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी विधायक के बेटे के आफिस और घर से कैश ही कैश बरामद, नोट गिनते-गिनते अधिकारियों के छूटे पसीने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *