May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर क्या बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स?

0
India,Pakistan

India,Pakistan

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गया। हार पर कई लोगों ने अलग -अलग प्रतिक्रियां दी ऐसे में पाकिस्तान कहा पीछे रहता। हार पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अपनी-अपनी बात रखी है। सभी ने हार को लेकर कई गलतियां गिनवाई।वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के नतीजे की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में हो रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो इसे लेकर कुछ ज्यादा ही बात हो रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने नजरिए से इस मुकाबले में भारत की हार के कारण गिना रहे हैं। इसमें दिग्गज खिलाड़ी रहे वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर तक के नाम हैं।

वसीम अकरम ने पैट कमिंस की तारीफ की

Wasim
Wasim

दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले वसीम अकरम ने इस जीत का सबसे ज्यादा श्रेय पैट कमिंस को दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि पैट कमिंस ने टेस्ट कप्तानी में खुद को साबित किया है और वनडे में भी वह यह करेंगे। उन्होंने फाइनल में पूरी तरह से मोर्चा संभाले रखा। गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में महज 34 रन देकर दो विकेट लिए। फिर कप्तानी में भी वह लाजवाब रहे। किस गेंदबाज को कब लाना है, इसमें उन्होंने बहुत ही समझदारी दिखाई’। आगे कहा, ‘दोनों टीमें अच्छी थी लेकिन क्रिकेट में टॉस मायने रखता है। ऑस्ट्रेलिया में रात को गेंद स्विंग होने लगती है, वहीं हमारे (भारत-पाकिस्तान) यहां रात में ओस के कारण बैटिंग आसान हो जाती है। इससे नतीजों में फर्क पड़ता ही है’।

मिस्बाह ने कहा- ऑस्ट्रेलिया ने पिच को अच्छे से पढ़ा

misbah-ul-haq
misbah-ul-haq

 

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह उल हक कहते हैं, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस जीत का श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने पिच के मिजाज को भारत से ज्यादा बेहतर तरीके से समझा। शायद ऑस्ट्रेलिया ने सोचा कि पहले गेंदबाजी करेंगे तो रिवर्स स्विंग मिल सकती है। गेंद पुरानी होने पर स्कोर बनाना आसान नहीं होगा। दूसरी पारी में ओस गिरेगी तो भारत के स्पिनर बहुत प्रभावी नहीं रहेंगे. ऐसे में क्रेडिट तो पैट कमिंस को जाता है क्योंकि उन्होंने सही फैसला लिया’।

रमीज़ राजा ने विराट और केएल की धीमी साझेदारी को बताया हार का कारण

Ramiz-raja
Ramiz-raja

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पीसीबी चेयरमैन रहे रमीज़ राजा ने कहा, ‘रोहित शर्मा के खराब शॉट के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और बड़ा स्कोर नहीं बन पाया। यह 240 स्कोर वाली पिच नहीं थी। यहां 300 रन होने चाहिए थे। भारत को कम से कम 270 या 280 तक पहुंचना चाहिए था। केएल राहुल को जिस स्पीड से रन बनाने थे, उन्होंने वैसा नहीं किया। भारत की शुरुआत अच्छी थी। रोहित हावी थे लेकिन उनके जाने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली पार्टनरशिप बनाने में लग गए। लाबुशेन और हेड के बीच भी पार्टनरशिप हुई, लेकिन रन बनाने की उनकी स्पीड बेहतर रही’।

शोएब अख्तर ने कहा- पिच खराब थी

Shoaib-Akhtar
Shoaib-Akhtar

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख़्तर ने कहा, ‘मुझे विकेट देखकर बहुत अफसोस हुआ। भारत को यहां अच्छी पिच बनानी चाहिए थी। पिच तेज और बाउंस वाली होनी चाहिए थी। लाल मिट्टी की पिच पर मैच खेला जाना चाहिए था। भारतीय टीम बहुत अच्छा खेल दिखाकर फाइनल तक पहुंचा था, किस्मत के सहारे नहीं। फाइनल में उन्हें अच्छी पिच मिलनी चाहिए थी’।

मोईन खान ने ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग और रणनीती को दी दाद

moin khan
moin khan

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने कहा, ‘भारत की तरफ से काउंटर अटैक बिल्कुल नहीं दिखा। रोहित के आउट होने के बाद तो भारतीय खिलाड़ी थम से गए। किसी ने अटैक करने की हिम्मत नहीं जुटाई। इसका कारण ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी, शानदार फील्ड सेटिंग और लाजवाब फील्डिंग भी रही। फील्डिंग से ऐसा दबाव बना कि भारत के बल्लेबाज मारने वाली गेंद को भी रोककर खेलने लगे। पैट कमिंस ने बेहतरीन तरीक से अपने गेंदबाज बदले’।

Also Read: दुनिया की सबसे बदकिस्मत क्रिकेट टीम, 5 बार खेला सेमीफाइनल,हर बार मिली हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *