December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

छठ महापर्व पर Delhi Government ने घोषित किया Dry Day, आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों?

0
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Delhi Dry Day: इस समय पूरे देश में छठ पूजा को लेकर धूम मची हुई है। छठ पूजा के समय हर तरफ साफ सफाई और शुद्धता का बेहद खास ख्याल रखा जाता है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली में छठ पूजा के चलते 19 नवंबर यानी रविवार को ड्राई डे घोषित करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि 19 नवंबर रविवार को लाइसेंसधारी शराब दुकानें बंद रहेंगी ऐसे में सवाल ये उठता है कि छठ पूजा का त्योहार तो तीन दिनों का होता है तो फिर एक ही दिन के लिए ड्राई डे क्यों?

छठ पूजा पर एक दिन के लिए ही ड्राई डे क्यों?

बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल यानि ऐसे राज्य जहां पर छठ पूजा का काफी ज्यादा महत्व है, ऐसे राज्यों की बड़ी आबादी रहती है, जो राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा वोटबैंक भी है। तो ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि छठ का त्योहार तीन दिन का होता है और ड्राई डे मात्र एक दिन? छठ पूजा तो 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगी।

छठ के उपलक्ष्य में Dry Day?

ऐसे में दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्होंने छठ के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को ड्राई डे घोषित किया है। 20 नवंबर को प्रात: काल सूर्योदय को अर्घ्य देकर व्रती लोग अपना व्रत खोलेंगे तो क्या शराबी उस दिन शराब पीकर पूजा स्थल पर नहीं जा सकते या 18 नवंबर (खरना) को जब पूजा शुरू होती है तो लोग शराब पीकर नहीं जा सकते?

आस्था के साथ न करें खिलवाड़

अगर सरकार छठ के समय पर ड्राई डे घोषित कर रही है तो तीन दिनों के लिए ड्राई डे होना चाहिए था। अपने वोट बैंक के लिए लोगों की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ न करें।

कांग्रेस नेताओं ने ड्राई डे के लिए की थी अपील

खबरों की मानें तो बीते महीने कांग्रेस के नेताओं ने उपराज्यपाल से मिलकर छठ पूजा के दिन ड्राई डे घोषित करने की मांग भी की थी। इसके बाद छठ पूजा के दौरान 19 नवंबर को ड्राई डे घोषित किया गया। साथ ही छठ त्योहार के लिए घाटों का निर्माण किया गया, घाटों पर रोशनी, शौचालय और एंबुलेंस जैसी कई सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया।

ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath: हलाल सर्टिफाइड पर योगी सरकार का रवैया सख्त, सर्टिफिकेशन के नाम पर धंधा होगा बंद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *