April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी के खिलाफ फिर दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा, वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने दर्ज कराया मुकदमा

0
Veer Savarkar grandson Satyaki Savarkar files defamation case against Rahul Gandhi

Defamation case against Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब वीर सावरकर को लेकर कि गई टिप्पणी के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मानहानि का नया मकुदमा दर्ज किया गाय है.

राहुल के खिलाफ मानहानि का यह मुकदमा विनायक दामोदर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने बुधवार को दर्ज कराई है. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी को मोदी सरनेम के मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद अपनी संसदीय सदस्यता को गंवाना पड़ा था.

अब बहुत हो गया- सत्यकी सावरकर

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के बाद सत्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की. इस दौरान सत्यकी ने कहा कि- “कहा कि बस अब बहुत हो गया. राहुल गांधी काफी लंबे समय से वीर सावरकर के खिलाफ बयान दे रहे हैं. एक समय के बाद हमें लगा कि अब बहुत हो गया. इसे रोकने की जरूरत है. इसलिए हम इस मामले को लेकर अदालत में चले गए.”

राहुल के इन बातों को लेकर नाराजगी

Rahul Gandhi

सत्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन दौरे को लेकर कहा कि- “राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के समय वीर सावरकर का विषय उठाया था.” जिसमें उन्होंने कहा था कि- “वीर सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने अपने 5-6 दोस्तों के साथ एक मुसलमान को पीटा और उस झगड़े का लुत्फ उठाया. यह सावरकर का अपमान है.”

मसत्यकी ने कहा कि- “सबसे पहले बता दूं कि गांधी की सुनाई हुई यह घटना काल्पनिक है. वीर सावरकर के जीवन में ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी. उन्होंने किसी भी किताब में इस तरह की बातें नहीं लिखी है.”

वोटबैंक के लिए कर रहें बयानबाजी

Rahul Gandhi
सत्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान को काल्पनिक बताया. उन्होंने कहा कि- “वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी लगातार ऐसे ही बयान दिए जा रहे हैं. यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रहे हैं. सत्यकी सावरकर ने कहा कि उनके वकीलों ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत के साथ कोर्ट का रुख किया है. कोर्ट हमें 15 अप्रैल की तारीख दी है.”

ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav : सपा ने मेयर के 8 सीटों पर जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, लखनऊ से वंदना मिश्रा को दिया टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *