May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कौन होगा मेयर पद का दावेदार, सपा और कांग्रेस में इन नामों पर चल रहा मंथन

0
Varanasi Nagar Nigam Chunav

Varanasi Nagar Nigam Chunav 2023: चुनाव आयोग द्वारा यूपी नगर निकाय चुना की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से ही सभी पार्टियों में अपने मेयर और महापौर प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया में तेजी से लगी हुई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से महापौर के लिए भाजपा का उम्मीदवार (Varanasi Nagar Nigam Chunav) कौन होगा?

इसको लेकर काशी के हर गली और नुक्कड़ पर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. इन चर्चाओं के बीच वाराणसी से महापौर प्रत्याशी के रूप में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय का नाम सामने आ रहा है.

विद्यासागर को प्रत्याशी बना सकती है बीजेपी

विद्यासागर राय

गौरतलब है कि वाराणसी नगर निकाय चुनाव (Varanasi Nagar Nigam Chunav) में बीजेपी का दबदबा रहा है. वहीं, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के बारे में बात करे तो वह राम मंदिर आंदोलन से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़े थे. महापौर उम्मीदवार के लिए उनके साथ सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि उन्होंने बीजेपी में बूथ लेवल से लेकर महानगर अध्यक्ष तक संगठन में काम किया है.

वहीं, जनता के बीच भी विद्यासागर राय की छवि साफ सुथरी है. इन सभी चीजों को देखते हुए बीजेपी नगर निकाय चुनाव में महापौर के लिए जल्द ही एक दो दिन में उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है.

सपा और कांग्रेस से ये हो सकते हैं उम्मीदवार

सपा कांग्रेस

बीजेपी के अलावा कांग्रेस इस बार कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहे अनिल श्रीवास्तव को मैदान (Varanasi Nagar Nigam Chunav) में उतार सकती है. बता दें कि अनिल श्रीवास्तव छात्र राजनीति से ही कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं.

वहीं, समाजवादी पार्टी में वाराणसी से महापौर प्रत्याशी के लिए मनोज राय धूपचंडी का नाम सामने आ रहा है. बता दें कि वह पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा सपा में ओपी सिंह और लक्ष्मीकांत मिश्रा के नाम पर भी मंथन चल रहा है. वहीं, बसपा की तरफ से अभी कोई भी हलचल देखने को नहीं मिल रही है.

4 मई को होगी वाराणसी में वोटिंग

Varanasi Nagar Nigam Chunav

वाराणसी नगर निगम चुनाव (Varanasi Nagar Nigam Chunav) को लेकर सभी पार्टियों ने मेयर प्रत्याशी के नाम पर लगभग सहमति बन गई है. आने वाले 1 से 2 दिन में मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती हैं. बता दें कि वाराणसी में पहले चरण में 4 मई को वोटिंग होगी. वाराणसी नगर निगम के लिए 368 मतदान केंद्र पर 1325 मतदान स्थल बनेंगे और इस चुनाव के लिए 1611496 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- अरुणाचल पहुंचे अमित शाह ने चीन को दिया करारा जवाब, कहा- अब वो जमाना नहीं रहा… सुई की नोक भर भी कोई नहीं ले सकता जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *