April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली और मुंबई में कौन खोलेगा अपनी जीत का खाता?, जाने कब और कहाँ देखे मैच

0
DC vs MI

IPL 2023 के महासंग्राम का रोमांच अब अपने चरम पर पहुँच गया है. सभी टीमें जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा रही है. दर्शकों को हरेक दिन साँसे रोक देने वाली मुकाबलों का आनंद उठाने का मौका मिल रहा है. इस कड़ी में अब फैंस को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच 11 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले का इंतज़ार है.

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अभी तक जीत की तलाश पूरी नहीं कर पायी है. मुंबई को अपने शुरुआती दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, वही, दिल्ली की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है. ऐसे में इस मुकाबले (DC vs MI) में दोनों में से किसी एक टीम की जीत का खाता खुलना पक्का है.

मुंबई के सीनियर खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी

DC vs MI

DC vs MI : मुंबई के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों की खराब फॉर्म बड़ा सिरदर्द बनी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज अभी तक अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन करने में पूरी तरह से असफल रहे हैं, वही, टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे विदेशी स्टार खिलाड़ी भी रन बनाने के लिए जूझते ही नजर आए हैं. टीम की गेंदबाजी भी अभी तक इस मेगा लीग में कुछ ख़ास नहीं रही है.

दिल्ली के ऊपर रहेगा लगातार चौथी हार से बचने का दवाब

DC vs MI

DC vs MI : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है और उन्हें शुरूआती लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान वार्नर ने तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट काफी कम रहा है. वही, टीम के बाकी बल्लेबाज अपने कप्तान का साथ निभाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाए है.

कैसा रहेगा पिच का हाल?

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले (DC vs MI) का गवाह बनेगा. ये डीसी का होम ग्राउंड भी है. ऐसे में टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा दिल्ली की टीम जीतने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि, इसी मैदान पर गुजरात टाइटंस के साथ हुए मैच में मेजबान टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

अगर अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों के लिए किफ़ायती मानी जाती है. साथ ही स्पिनर्स और बाउंसर गेंदबाज़ों के भी काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हुई है. इस मैदान अभी तक चेज करने वाली टीमों का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की तरफ देखेंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली और मुंबई (DC vs MI) की टीमें आमने सामने होगी. इससे पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इनके बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे मुंबई की टीम थोड़ी सी हावी रही है.  दिल्ली के खिलाफ़ एमआई ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 15 मैच कैपिटल्स के नाम रहे हैं.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

DC vs MI

इस मुकाबले (DC vs MI) को यदि आप टेलीविजन पर देखना चाहते है तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे. इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

DC vs MI

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान ने पठान पोस्टर में रिंकू की तस्वीर लगाकर मनाया केकेआर की जीत का जश्न, साथ में लिखा प्यारा सा संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *