May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Uttarakhand Floods : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, चेतावनी स्तर को पार कर गया बाढ़ का पानी

0
Uttarakhand Floods

Uttarakhand Floods : पूरे देश में झमाझम बारिश हो रही है जिसके कारण कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पहले हिमाचल, फिर दिल्ली और अब उत्तराखंड में बाढ़ (Uttarakhand Floods) के कारण तबाही का मंजर है। उत्तराखंड के कई इलाकों में रविवार को जारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई अलग-अलग सड़कों पर यातायात ठहर गया। जबकि अलकनंदा नदी (Alaknanda River) पर बने बांध से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी से देवप्रयाग में गंगा नदी खतरे के निशान को और हरिद्वार में चेतावनी लेवल को पार कर गयी.

खतरे के निशान से ऊपर पहुंची गंगा

Uttarakhand Floods

Uttarakhand Floods : पौड़ी जिले के श्रीनगर में अलकनंदा के चेतावनी स्तर से ऊपर बहने के कारण उस पर बनी जीवीके जलविद्युत परियोजना की बांध से सुबह 2000 से 3000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बारिश से उफनाई गंगा (Ganga River) के जलस्तर में जबरदस्त उछाल देखा गया। देर शाम तक टिहरी जिले में देवप्रयाग संगम पर गंगा खतरे के निशान यानी 463 मीटर का स्तर पार करके 463.20 मीटर पर पहुंच गयी। इससे संगम घाट, रामकुंड, धनेश्वर घाट और फुलाड़ी घाट में पानी भर गया.

जिला प्रशाशन ने जारी की चेतावनी

Uttarakhand Floods

Uttarakhand Floods : इसके बाद जिला प्रशासन लगातार लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने के लिए आगाह कर रहा है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के पास टिहरी के मुनि की रेती क्षेत्र में भी गंगा का जलस्तर 339.60 मीटर हो गया जो 339.50 के चेतावनी स्तर से ज्यादा है। उधर, बांध से छोड़े गए पानी से हरिद्वार में रविवार शाम गंगा 293 मीटर के चेतावनी स्तर गयी। हालांकि, हरिद्वार में खतरे का निशान 294 मीटर पर है लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि देर रात यह जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पंहुच सकता है.

गंगा के बढ़े स्तर से निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा हरिद्वार में भारी मात्रा में पानी आने से भीमगोड़ा बैराज का एक गेट टूट गया जिससे गंगा का पानी अनियंत्रित होकर बह रहा है। बता दें कि हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते लक्सर, खानपुर, रूड़की, भगवानपुर और हरिद्वार तहसीलों के 71 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Floods Update : लगातार यमुना का बढ़ रहा जलस्तर, पीने के पानी की किल्लत… केजरीवाल ने की गुजारिश- खाली करें घर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *